India vs Bangladesh: भारत 2015 के बाद पहली बार चार दिसंबर से तीन वनडे अंतरराष्ट्रीय और दो टेस्ट मैच के लिए बांग्लादेश का दौरा (India tour of Bangladesh) किया है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने गुरुवार को यह जानकारी दी. ढाका का मीरपुर स्टेडियम चार, सात और 10 दिसंबर को तीन वनडे मुकाबलों (India Bangladesh ODI Series) की मेजबानी करेगा. इसके बाद पहला टेस्ट 14 से 18 दिसंबर तक चटगांव में खेला जाएगा.
BCB अध्यक्ष नजमुल हसन ने बयान में बताया कि दूसरा और अंतिम टेस्ट (India Bangladesh Test Series) ढाका में 22 से 26 दिसंबर तक खेला जाएगा.
हसन ने कहा, “भारत और बांग्लादेश के बीच हाल के समय में कुछ यादगार मुकाबले खेले गए हैं और दोनों देशों के प्रशंसकों को एक और यादगार सीरीज का बेसब्री से इंतजार है.”
उन्होंने कहा, “मैं कार्यक्रम की पुष्टि के लिए बीसीबी के साथ मिलकर काम करने के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड को धन्यवाद देना चाहता हूं. हम बांग्लादेश में भारतीय टीम का स्वागत करने को लेकर उत्सुक हूं.”
दो मैच की टेस्ट सीरीज काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) अंक दांव पर लगे हैं. पिछली बार का उप विजेता भारत अभी तालिका में चौथे स्थान पर चल रहा है.
फरवरी-मार्च 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट की सीरीज 2021-23 चक्र में भारत की अंतिम टेस्ट सीरीज होगी. बांग्लादेश के 2015 के दौरे में भारत ने वनडे अंतरराष्ट्रीय सीरीज 1-2 से गंवाई थी जबकि एकमात्र टेस्ट ड्रॉ रहा था.
बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) ने सीरीज के महत्व पर जोर दिया.
उन्होंने कहा, “भारत-बांग्लादेश मुकाबले प्रशंसकों के बीच जबरदस्त दिलचस्पी पैदा करते हैं. दोनों टीम के प्रशंसकों को धन्यवाद. हम जानते हैं कि बांग्लादेश में प्रशंसक कितने भावुक हैं और मुझे यकीन है कि उन्हें सफेद गेंद और लाल गेंद दोनों में शानदार क्रिकेट मुकाबले देखने को मिलेंगे.”
शाह ने कहा, “विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अंक दांव पर लगे होने के कारण दो टेस्ट मैच बहुत महत्वपूर्ण हैं और दोनों टीम जीत के लिए कड़ी मेहनत करेंगी.”
भारत के फैसले के बाद ताबूत में Pakistan Cricket!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं