
Namibia vs Netherlands 7th Match: टी-20 वर्ल्ड कप में ग्रुप ए में खेले गए सांतवें मैच में नामिबिया ने नीदरलैंड्स को 6 विकेट से हरा दिया. नीदरलैंड्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 164 रन बनाए थे, जिसके बाद नामिबिया ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. टी-20 इंटरनेशनल में नामिबिया ने पहली बार 165 रन के लक्ष्य को हासिल करने में सफलता पाई है. टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में नामिबिया ने पहली बार जीत हासिल करने का कमाल कर दिखाया है. नामिबिया के डेविड विसे (David Wiese) ने तहलका मचाते हुए 40 गेंद पर 66 रन की नाबाद पारी खेली, अपनी पारी में उन्होंने 5 छक्के और 4 चौके जमाए. विसे की पारी के दम पर ही नामिबिया यह मैच जीतने में सफल हो गई. इसके अलावा गेरहार्ड इरास्मस ने 22 गेंद पर 32 रन बनाए. स्कोरकार्ड
Ind vs Aus Warm-up Match: कोहली ने डाली हवा में नाचती हुई गेंद, स्टीव स्मिथ चौंक गए, देखें Video
29 गेंद पर विसे ने जमाया अर्धशतक
डेविड विसे ने सिर्फ 29 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, जब नामिबया के 3 विकेट 52 के स्कोर पर गिर गए थे तो विसे बल्लेबाजी करने आए. आते के साथ उन्होंने तेजी से रन बनाने का कमाल किया. विसे ने 40 गेंदों में चार चौकों और पांच छक्कों की मदद से 66* रनों की पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में सफल रहे. विसे ने कप्तान गेरहार्ड इरास्मस के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 93 जोड़े जिसने मैच का पासा पलट कर रख दिया.
The men and the mane of the match, @David_Wiese & Max O'Dowd, share a moment after having led the way with the bat for their respective teams #T20WorldCup pic.twitter.com/3XLavzbKLA
— Bharat Sundaresan (@beastieboy07) October 20, 2021
नीदरलैंड्स ने बनाए थे 164 रन
नीदरलैंड्स के खिलाफ नामिबिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. पहले खेलते हुए नीदरलैंड्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 164 रन बनाए, जिसमें मैक्स ओ डॉड ने शानदानर 70 रन की पारी खेली. इसके अलावा कॉलिन एकरमैन ने 32 गेंद पर 35 रन बनाए. इसके अलावा आखिरी में स्कॉट एडवर्ड्स ने 11 गेंद पर 21 रन बनाकर टीम के स्कोर को 164 रन तक ले जाने में सफल रहे. नामिबिया की ओर से जान फ्रीलिंक ने 2 विकेट लिए.
Namibia today:
— Umang Pabari (@UPStatsman) October 20, 2021
- Successfully chased their highest ever target in T20Is (165)
- Registered their first T20 World Cup win #T20WorldCup2021
I think this is a good score for #Netherlands. I was a bit surprised a couple of days ago. 164 should be enough most days which means if Namibia get there, we have an excellent 2nd innings ahead of us
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) October 20, 2021
ये भी पढ़ें
दुबई के मैडम तुसाद म्यूजियम में लगा विराट कोहली का मोम का पुतला, फैन्स का जबरदस्त रिएक्शन
मुस्तफ़िज़ूर रहमान ने 'हवाई कैच' लेकर विश्व क्रिकेट को चौंकाया, देखकर आप भी दंग रह जाएंगे- Video
Oman vs BAN: ओमान का गेंदबाज बना 'सुपरमैन' अपनी ही गेंद पर लिया खतरनाक कैच, देखें Video
T20 WC: पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए पार्थिव पटेल ने चुनी भारतीय प्लेइंग XI, 2 अहम खिलाड़ियों को नहीं दी जगह
VIDEO: ICC T20 World Cup : महेंद्र सिंह धोनी होंगे टीम इंडिया के मेंटॉर, BCCI ने किया ऐलान .
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं