विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2021

T20 WC: कप्तान के तौर पर कोहली ने खेला आखिरी टी-20 मैच, ICC ने खास अंदाज में किया सलाम

T20 WC: नामीबिया के खिलाफ विराट कोहली (Virat KOhli) ने बतौर कप्तान अपना आखिरी मैच खेला और भारत को जीत दिलाई. भारत ने नामीबिया को 9 विकेट से हराकर टूर्नामेंट का समापन किया

T20 WC: कप्तान के तौर पर कोहली ने खेला आखिरी टी-20 मैच, ICC ने खास अंदाज में किया सलाम
ICC ने कप्तान कोहली को किया सलाम

T20 WC: नामीबिया के खिलाफ विराट कोहली (Virat KOhli) ने बतौर कप्तान अपना आखिरी मैच खेला और भारत को जीत दिलाई. भारत ने नामीबिया को 9 विकेट से हराकर टूर्नामेंट का समापन किया. मैच के बाद विराट कोहली की कप्तानी को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने रिएक्ट किया. हर किसी ने कोहली के शानदार करियर को सलाम किया और उन्हें एक अच्छा कप्तान बताया. हालांकि अपनी कप्तानी में कोहली भारत को टी-20 वर्ल्ड कप नहीं जीता पाए लेकिन कप्तानी रिकॉर्ड उनका शानदार रहा. मैच के बाद आईसीसी (ICC) ने भी कोहली को बतौर कप्तान सलाम किया और अपने खास अंदाज में उन्हें कप्तान के तौर पर विदाई दी. आईसीसी ने अपने ट्विटर का कवर पेज कोहली के नाम कर दिया. फैन्स आईसीसी की इस कदम की खूब सराहना कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर आईसीसी के अंदाज पर लोग रिएक्ट भी कर रहे हैं. 

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज में ऐसी हो सकती है भारतीय टीम, नए खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

नामीबिया के खिलाफ जीत के बाद कोहली से जब आखिरी मैच में कप्तानी को लेकर भावनाओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘सबसे पहले तो राहत महसूस कर रहा हूं.  जैसा कि मैंने पहले कहा कि यह सम्मान की बात है लेकिन चीजों को सही नजरिए से देखना होगा. यह मेरे लिए काम के बोझ का प्रबंधन करने का सही समय है. पिछले छह से सात साल में हमने जब भी मैदान में कदम रखा तो कड़ा क्रिकेट खेला जिसका शरीर पर काफी असर पड़ता है.

4cl2gcu8

उन्होंने कहा, ‘‘यह काफी अच्छा रहा, खिलाड़ियों का शानदार समूह और हमने टीम के रूप में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। मुझे पता है कि इस विश्व कप में हम काफी आगे तक नहीं गए लेकिन टी20 क्रिकेट में हमने कुछ अच्छे नतीजे हासिल किए और एक दूसरे के साथ खेलने का लुत्फ उठाया. कोहली ने कहा कि अगर पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो मैचों में शुरुआती लगभग दो ओवर अच्छेरहते तो चीजें अलग हो सकती थी.

उन्होंने कहा, ‘‘टी20 क्रिकेट में अधिक अंतर नहीं होगा. अगर आप पहले दो मैचों में शुरुआती लगभग दो ओवर में अधिक जज्बे के साथ खेलते तो चीजें अलग हो सकती थी. जैसा कि मैंने कहा कि हमने पर्याप्त साहस नहीं दिखाया. हम ऐसी टीम नहीं हैं जो टॉस हारने को बहाना बनाए. मुख्य कोच रवि शास्त्री और अन्य सहयोगी स्टाफ के टीम के साथ अंतिम मुकाबले के बाद कोहली ने सभी को धन्यवाद दिया.

T20 WC: बतौर कप्तान आखिरी मैच के बाद कोहली हुए इमोशनल, रवि शास्त्री को लगाया गले.. देखें Video

बता दें कि टी-20 क्रिकेट में भले ही कोहली कोई बड़ा टूर्नामेंट भारत को नहीं जीता पाए लेकिन बड़े फॉर्मेंट में कप्तान के तौर पर कोहली को रिकॉर्ड अबतक शानदार रहा है. (इनपुट भाषा के साथ)

VIDEO:  भारत के लिए नामीबिया के खिलाफ जीत के साथ T20 वर्ल्‍ड कप खत्‍म, समर्थन में दिखे फैंस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com