विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2021

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज में ऐसी हो सकती है भारतीय टीम, नए खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का सफर खत्म हो गया है, भारतीय टीम बड़ी टीमों से हारी लेकिन छोटी टीमों के खिलाफ जानदार खेल दिखाया

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज में ऐसी हो सकती है भारतीय टीम, नए खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को मिल सकता है आराम

टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का सफर खत्म हो गया है, भारतीय टीम बड़ी टीमों से हारी लेकिन छोटी टीमों के खिलाफ जानदार खेल दिखाया. अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नीमीबिया के खिलाफ भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया और बड़े आसानी के साथ मैच जीतने में सफल रही. टी-20 वर्ल्ड कप बतौर कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का आखिरी टी-20 सीरीज था. इसके अलावा कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल भी खत्म हो गया. अब भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज और टेस्ट मैच खेलेगी. भारतीय टीम को नया कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) मिल गए हैं. द्रवि़ड़ न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के साथ ही अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे. 17 नवंबर से यह सीरीज शुरू होने वाली है.

IND vs NZ: T20 WC का सफर खत्म, अब भारत खेलेगा न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज, जानें पूरा शेड्यूल

बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की कप्तानी कौन करेगा इसका ऐलान बीसीसीआई जल्द करने वाली है.लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कप्तान बनने के प्रबल दावेदार हैं. वहीं रिपार्ट के अनुसार न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए सीनियर खिलाड़ियों को आऱाम दिया जा सकता है और साथ ही कुछ नए चेहरे को टीम में शामिल करने की भी बात हो रही है. उम्मीद की जा रही है कि द्रविड़ की कोचिंग में भारतीय टीम में नए खिलाड़ियों का आगमन होगा.

mih70r5c

ऋतुराज गायकवाड़
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़ को मौका दिया जा सकता है. गायतवाड़ ने अपना हुनर आईपीएल 2021 में दिखाया है तो वहीं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी अपनी बल्लेबाजी से कमाल कर रहे हैं. आईपीएल में जहां इस सीजन में गायकवाड़ ने 16 मैच में 635 रन बनाए थे, तो वहीं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021-22 में अबतक 4 मैच में 215 रन बना चुके हैं जिसमें 3 अर्धशतक शामिल है. गायकवाड़ को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में मौका मिलने की भऱपूर संभावनाएं हैं.

ce8jqfmg

वेंकटेश अय्यर 
इसके साथ-साथ वेंकटेश अय्यर भी एक ऐसा नाम है जिसे टी-20 सीरीज में मौका दिया जा सकता है. अय्यर ने केकेआर के लिए इस सीजन के आईपीएल में धमाल मचाया था और अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजों से खूब सुर्खियां बटोरी थी. वेंकटेश अय्यर ने इस सीजन के आईपीएल में 10 मैच में 370 रन बनाए थे और 3 विकेट लेने में सपलता पाई थी. इसके अलावा Syed Mushtaq Ali Trophy 2021 में भी अय्यर अपना जलवा दिखा रहे हैं और 4 मैच में 154 रन बना चुके हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है.

lmfb159g

हर्षल पटेल
तेज गेंदबाज हर्षल पटेल को भी भारतीय टीम में मौका मिल सकता है. आईपीएल में तो हर्षल ने जलवा बिखेरा ही और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे. इसके अलावा मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी जबरदस्त गेंदबाजी कर सुर्खियां बटोर रहे हैं. पटेल ने इस सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में अबतक 4 मैच में 6 विकेट ले चुके हैं. 

आवेश खान
तेज गेंदबाज आवेश खान भी टीम में आ सकते हैं. आईपीएल में आवेश ने अपनी गेंदबाजी से जलवा दिखाया था और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी आवेश बेहतरीन गेंदबाजी करते दिख रहे हैं, आवेश ने घरेलू टूर्नामेंट में अबतक 4 मैच में 9 विकेट चटका चुके हैं. आवेश खान को भारतीय टीम का भविष्य समझा जा रहा है. इसके अलावा जम्मू कश्मीर के  उमरान मलिक ने भी इस टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी की और 9 विकेट चटका चुके हैं.

IND vs NAM: विराट कोहली ने दिया हिंट, यह खिलाड़ी हो सकता है अगला कप्तान

इन खिलाड़ियों के अलावा रवि बिश्नोई भी कतार में नजर आ रहे हैं. मुश्ताक अली ट्रॉफी में आंद्र प्रदेश के खिलाफ बिश्नोई ने हैट्रिक विकेट लेकर टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा दिया है. देखना है कि बीसीसीआई किन- किन नए चेहरे को न्यजीलैंड के खिलाफ सीरीज में मौका देता है. 

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम ऐसी हो सकती है..

रोहित शर्मा (कप्तान), पृथ्वी शॉ, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, अवेश खान, उमरान मलिक, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर

VIDEO:नामीबिया के खिलाफ भारत ने दर्ज की शानदार जीत, विराट की कप्‍तानी में टीम ने खेला आखिरी मैच

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com