विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2014

सबसे ज्यादा देखा गया टी-20 विश्वकप

नई दिल्ली:

अंतरराष्ट्रीय टी-20 टूर्नामेंटों में बांग्लादेश में हाल ही में संपन्न आईसीसी टी-20 विश्वकप को टेलीविजन पर सर्वाधिक देखा गया।

टेलीविजन के अलावा भारत में डिजिटल माध्यमों पर भी यह टूर्नामेंट सर्वाधिक हिट रहा।

डिजिटल अनुसंधान एजेंसी टीएएम के अनुसार, टी-20 विश्वकप-2014 को देशभर में 13.31 करोड़ लोगों ने देखा। टी-20 विश्वकप-2010 की अपेक्षा यह संख्या 23.4 फीसदी अधिक रही, जबकि टी-20 विश्व कप-2010 की अपेक्षा 57 फीसदी अधिक लोगों ने इस टूर्नामेंट को देखा।

पूरी दुनिया की बात की जाए तो दुनिया भर के 39 करोड़ भारतीयों ने टी-20 विश्वकप-2014 को टेलीविजन और डिजिटल माध्यमों पर देखा।

स्टार स्पोर्ट्स डॉट कॉम पर इस टूर्नामेंट का प्रसारण किया गया था, जहां 2.24 करोड़ लोगों ने इसका लुत्फ उठाया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टी-20 क्रिकेट विश्व कप, टी-20 विश्वकप टूर्नामेंट, सर्वाधिक लोकप्रिय कार्यक्रम, T-20 World Cup, TV Viewership Of T-20 World Cup