विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2024

T20 World Cup Final Ind Vs SA: दूसरी बार टी20 विश्व कप विजेता बना भारत, सेलेब्स के यूं आए रिएक्शन

आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल था और भारत ये मैच जीत चुका है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने विराट कोहली की 76 रनों की पारी के दम पर 20 ओवरों में 176 रन बनाए.

T20 World Cup Final Ind Vs SA: दूसरी बार टी20 विश्व कप विजेता बना भारत, सेलेब्स के यूं आए रिएक्शन
भारत की जीत पर सेलेब्स के यूं आए रिएक्शन
नई दिल्ली:

आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल था और भारत ये मैच जीत चुका है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने विराट कोहली की 76 रनों की पारी के दम पर 20 ओवरों में 176 रन बनाए. भारत ने 34 के स्कोर पर रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव के विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद टीम इंडिया की अक्षर पटेल और विराट कोहली की जोड़ी ने शानदार वापसी करवाई. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी हुई. भारत की जीत परएंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से भी सेलेब्स ने रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं. 

आपको बता दें कि मैच के अंत तक रोमांच बना हुआ था. हालांकि बीच में ऐसा लगा कि मैच भारत की हाथ से निकल गया है, लेकिन बाजी पलट गई. वहीं जीत के बाद भारतीय खिलाड़ी काफी भावुक भी नजर आए. रोहित शर्मा, विराट कोहली की आंख में आंसू देखे गए. गौरतलब है कि 17 साल बाद भारत दूसरी बार विश्व कप का फाइनल जीता है. इससे पहले 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने विश्व कप पहली बार अपने नाम किया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com