
- सीनियर मुंबई टीम के लिए मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल रहे हैं अर्जुन
- पिछले कुछ सालों में तेजी से किया है गेंदबाजी में सुधार
- हरियाणा के खिलाफ मिला गेंदबाजी का दम दिखाने का मौका
महान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे और बाएं हाथ के उभरते हुए तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने शुक्रवार को यहां हरियाणा के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) के एलीट ई लीग ग्रुप मैच में मुंबई की सीनियर टीम के लिये पदार्पण किया. और इसका उन्हें बहुत ज्यादा फायदा मिलेगा. मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.
Arjun Tendulkar getting his first Wicket on debut. !!!
— SportzHub (@sportz_hub) January 15, 2021
Cc: Vinesh Prabhu pic.twitter.com/hGcKoa6UQC
मुंबई की बैटिंग के दौरान अर्जुन (Arjun Tendulkar) को बैटिंग दिखाने का ज्यादा मौका नहीं मिला क्योंकि वह आखिरी बल्लेबाज के तौर पर मैदान पर उतरे, लेकिन गेंदबाजी में अर्जुन ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए हरियाणा के ओपनर चेतेन्य बिशनोई को जल्द ही चलता कर दिया.अर्जुन ने चेतन्य को विकेट के पीछे लपकवाया. अर्जुन ने कोटे के चार में से फेंके 3 ओवरों में 34 रन देकर 1 विकेट लिया.
I have seen and recorded Sachin Tendulkar coming out to bat
— Vinesh Prabhu (@vlp1994) January 15, 2021
Today, I got to see and record Arjun Tendulkar coming out to bat!
Arjun also got cheered by the members here if you listen carefully#SyedMushtaqAliT20 #SyedMushtaqAliTrophy pic.twitter.com/UA9j9nvc0j
तेंदुलकर जूनियर को एक अन्य तेज गेंदबाज कृतिक हनागावाड़ी के साथ मुंबई की टीम में शामिल किया गया है, जिसका चयन सलिल अंकोला वाली चयन समिति ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड के कुल 22 खिलाड़ियों को चुने जाने की अनुमति के बाद किया. लॉकडाउन से पहले तक खेले क्लब स्तरीय मैचों में अर्जुन ने अपने गेंदबाजी कौशल में खासा सुधार किया है. और लॉकडाउन के दौरान भी फिटनेस पर अर्जुन ने खासा समय व्यतीत किया. यही वजह रही कि सेलेक्टरों ने पहले अर्जुन को मुंबई के संभावितों और फिर 22 सदस्यीय टीम में जगह दी. बहरहाल, मुश्ताक अली ट्रॉफी में आगाज का यह फायदा मिलेगा कि अर्जुन अगले महीने फरवरी में होने वाली आईपीएल नीलामी में हिस्सा लेने के पात्र बन जाएंगे.
Arjun Tendulkar just now received his cap!
— Vinesh Prabhu (@vlp1994) January 15, 2021
Exclusive picture. Making his debut for Mumbai in #SyedMushtaqAliT20 pic.twitter.com/t54fgjlSew
अर्जुन मुंबई के लिए विभिन्न उम्र के ग्रुप टूर्नामेंट में खेलते रहे हैं और वह उस टीम का भी हिस्सा थे जो आमंत्रण टूर्नामेंट खेलती है. अर्जुन को भारत की राष्ट्रीय टीम के नेट में भी गेंदबाजी करते हुए देखा गया और उन्होंने 2018 में श्रीलंका का दौरा करने वाली अंडर-19 टीम में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ा बयान दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं