Suryakumar Yadav favourite Batting: भारत के 360 डिग्री बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपनी मनपसंद बल्लेबाजी क्रम को लेकर खुलासा किया है. टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बात करने के क्रम में सूर्या ने बताया है कि उन्हें किस पोज़ीशन पर बैटिंग करना पसंद है. सूर्या ने इंटरव्यू में इस बारे में बताया, अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा, वो किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी कर सकते हैं, मुझे हर स्थिति में बल्लेबाजी करना पसंद है: 1, 3, 4, 5 . क्योंकि इस पोज़ीशन में जब मैं बैटिंग के लिए आता हूं तो मेरा बैट मुझे मैच पर कंट्रोल करने की इजाज़त देता है. मैं खुद भी खेल का सबसे ज़्यादा लुत्फ इसी समय ही उठाता हूं,
अपनी बात आगे रखते हुए सूर्या ने कहा कि, 'मैं मैच के दौरान ज्यादातक 7 से 15 ओवर के बीच बल्लेबाजी करता हूं, इस दौरान मैं बल्लेबाजी के दौरान पॉजिटिव सोच रखता हूं.'
रन बरसा रहा RCB का बल्लेबाज, 13 पारी में ठोक डाले 977 रन, टीम इंडिया को मिलेगा नया 'भरोसेमंद'
सूर्यकुमार यादव ने ये भी कहा कि, नंबर 4 पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं है. यह एक चैलेंजिंग पोज़ीशन है, इस वजह से भी मैं इस क्रम पर बल्लेबाजी करना पसंद है. अपने शॉट मारने के सेलेक्शन पर भी सूर्या ने बात की औऱ कहा कि, मैं हमेशा अपनी बल्लेबाजी के दौरान कवर्स के ऊपर से और पॉइंट की दिशा में शॉट मारता हूं, मैं सिंगल रन लेने में यकीन करता हूं, जिससे स्कोरबोर्ड चलता रहे. मैच के दौरान मैं खुद को ज्यादा दबाव में नहीं लाता हूं जिससे मैं मैच को नियंत्रण कर पाता हूं.'
बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने 28 T20 मैचों में कुल 811 रन बनाए हैं. जिसमें उनके नाम एक शतक भी दर्ज है. सूर्यकुमार यादव अब ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दौरान बल्लेबाजी करते दिखाई देंगे. माना जा रहा है कि टी-20 वर्ल्ड कप में सूर्या भारत के लिए काफी अहम साबित होंगे.
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं