
Steve Smith, Australia vs India, 4th Test: क्रिकेट के गलियारों में सबसे ज्यादा किसी की चर्चा होती है तो वह हैं मौजूदा समय के 'फैब 4' बल्लेबाज, जिसमें जो रूट, स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन और विराट कोहली का नाम आता है. फैंस लगातार इन चारो खिलाड़ियों की आपस में तुलना करते रहते हैं. यही नहीं इन खिलाड़ियों के बीच भी हमेशा आगे निकले दौड़ लगी रहती है. ऐसे ही एक मामले में ऑस्ट्रेलियाई स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ मेलबर्न टेस्ट में शतक जमकर केन विलियमसन से आगे निकल गए हैं.
दरअसल, मेलबर्न टेस्ट से पहले स्टीव स्मिथ 'फैब 4' में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर थे. मगर अब वह केन विलियमसन को पछाड़ते हुए दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. विलियमसन के बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में अबतक 33 शतक निकले हैं. वहीं मेलबर्न में शतक जमाते ही स्मिथ के कुल टेस्ट शतकों की संख्या 34 हो गई है.
Hands down the Greatest Test Batter of this modern era🫡
— ` (@bdrijalab) December 27, 2024
Steven Freaking Smith
pic.twitter.com/VhLcIyxGeH
'फैब 4' के किंग जो रूट
मौजूदा समय में 'फैब 4' के किंग इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट हैं. उन्होंने अपनी टीम की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में अबतक कुल 152 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 278 पारियों में 36 शतक निकले हैं. इसके अलावा उन्होंने 65 अर्धशतक भी लगाए हैं.
आखिरी पायदान पर काबिज हैं विराट कोहली
वहीं बात करें विराट कोहली के बारे में तो वह सबसे आखिरी पायदान पर काबिज हैं. भारतीय दिग्गज ने देश के लिए अबतक कुल 121 टेस्ट मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 206 पारियों में 30 शतक निकले हैं. यहां उनके नाम 30 अर्धशतक भी दर्ज है.
यह भी पढ़ें- 'पाकिस्तान की शान पर कलंक', बाबर आजम के नाम दर्ज हुआ वह शर्मनाक रिकॉर्ड जिससे भागते हैं सभी खिलाड़ी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं