
Babar Azam, South Africa vs Pakistan, 1st Test: एक समय था जब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम का टेस्ट क्रिकेट में तूती बोला करता था. मगर मौजूदा समय में वह एक-एक रनों के लिए जूझ रहे हैं. उनके खराब प्रदर्शन का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि वह पिछले 19 टेस्ट पारियों में अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं. बीते कल (26 दिसंबर 2024) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में उनसे लोगों को काफी उम्मीदें थी, लेकिन तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए वह महज चार रन बनाकर आउट हो गए. जिसके बाद उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी जुड़ गया है.
दरअसल, पाकिस्तान की तरफ से शीर्ष पांच में शिरकत करते हुए लगातार 20 टेस्ट पारियों में अर्धशतक नहीं लगाने का शर्मनाक रिकॉर्ड पूर्व क्रिकेटर अलीमुद्दीन के नाम दर्ज है. वह लगातार 20 टेस्ट पारियों तक एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए थे. अलीमुद्दीन के बाद अब संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर तौफीक उमर के साथ बाबर आजम आ गए हैं. इन दोनों बल्लेबाजों के बल्ले से 19 पारियों में अर्धशतक नहीं निकला है.
तौफीक उमर और बाबर आजम के बाद तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से मौजूदा टेस्ट कप्तान शान मसूद और मुदस्सर नजर काबिज हैं. इन दोनों बल्लेबाजों का बल्ला 16 पारियों तक बिना अर्धशतक के सुखा रहा.
पाकिस्तान के शीर्ष 5 बल्लेबाज जिन्होंने बिना अर्धशतक के टेस्ट में सबसे अधिक पारियां खेली
20 पारी - अलीमुद्दीन
19 पारी - बाबर आजम
19 पारी - तौफीक उमर
16 पारी - शान मसूद
16 पारी - मुदस्सर नजर
अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में सस्ते में आउट हो गए बाबर आजम
पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से सेंचूरियन में खेला जा रहा है. जहां टॉस हारकर पहली पारी में पाक टीम 57.3 ओवरों में 211-10 रन बनाने में कामयाब हुई है. मैच के दौरान बाबर आजम अपनी टीम की तरफ से तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए उतरे. इस बीच 11 गेंदों में एक चौका की मदद से 36.36 की स्ट्राइक रेट से महज चार रन बनाने में कामयाब रहे.
यह भी पढ़ें- 1998 में रिकी पोंटिंग ने बीच मैदान में हरभजन सिंह को मारा था कंधा, अब कोहली को दे रहे हैं ज्ञान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं