विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2016

टी-20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया के कप्तान बने स्टीव स्मिथ, पीटर नेविल होंगे उपकप्तान

टी-20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया के कप्तान बने स्टीव स्मिथ, पीटर नेविल होंगे उपकप्तान
स्टीव स्मिथ (फाइल फोटो)
सिडनी: ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने आरोन फिंच को हटाकर स्टीव स्मिथ को अगले महीने भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए कप्तान चुना है, जबकि पीटर नेविल उपकप्तान होंगे।

फिंच अक्तूबर 2014 से टी-20 कप्तान हैं, लेकिन स्मिथ टेस्ट और वनडे दोनों में कप्तानी कर रहे हैं। राष्ट्रीय चयनकर्ता राड मार्श ने कहा कि अब उनको टी-20 में भी कप्तानी सौंपने का समय आ गया है।

उन्होंने कहा कि आरोन फिंच ने उम्दा कप्तानी की है और वह टीम के सम्मानित खिलाड़ियों में रहेंगे, लेकिन अब स्टीव को तीनों प्रारूपों में कमान सौंपने का समय आ गया है ।

टीम :
स्टीव स्मिथ (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, डेविड वार्नर, शेन वाटसन, ग्लेन मैक्सवेल, मिश मार्श, जेम्स फाकनेर, जान हेस्टिंग्स, पीटर नेविल, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड, आरोन फिंच, नाथन कूल्टर नाइल, एस्टोन एगर, एंड्रयू टाये।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टी-20 विश्व कप, ऑस्ट्रेलिया, कप्तान, स्टीव स्मिथ, T-20 World Cup, Australia, Captain, Steve Smith
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com