विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2016

मॉरिस ने अंतिम गेंद पर दिलाई दक्षिण अफ्रीका को जीत

मॉरिस ने अंतिम गेंद पर दिलाई दक्षिण अफ्रीका को जीत
प्रतीकात्मक फोटो
केपटाउन: ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस ने अंतिम ओवर में शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को न्यूलैंड्स में पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में अंतिम गेंद पर इंग्लैंड के खिलाफ तीन विकेट की जीत दिलाई। रीसे टोप्ले ने जब अंतिम ओवर शुरू किया, तब दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 15 रन की दरकार थी।

काइल एबोट ने पहली गेंद पर एक रन लिया, जिससे मॉरिस स्ट्राइक पर आए। मॉरिस ने अगली दो गेंदों पर चौका और छक्का जड़ा। चौथी गेंद खाली गई, लेकिन अंतिम दो गेंद पर मौरिस ने दो-दो रन लेकर अपनी टीम को जीत दिला दी। टोप्ले के पास अंतिम गेंद पर एबोट को रन आउट करके मैच टाई कराने और इसे सुपर ओवर में खींचने का मौका था,  लेकिन वह लांग आफ से आई थ्रो को सही से नहीं पकड़ पाए।

मॉरिस ने सात गेंद में नाबाद 17 रन की पारी खेली। पिछले हफ्ते भी उन्होंने चौथे एकदिवसीय मैच में 38 गेंद में 62 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका को जीत दिलाई थी। 'मैच आफ द मैच' हालांकि लेग स्पिनर इमरान ताहिर रहे, जिन्होंने 21 रन देकर चार विकेट चटकाते हुए इंग्लैंड को आठ विकेट पर 134 रन पर रोकने में अहम भूमिका निभाई।

जेसन राय और एलेक्स हेल्स की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 3.3 ओवर में 38 रन जोड़कर इंग्लैंड को शानदार शुरुआत दिलाई। हालांकि, जेसन इसके बाद कागिसो रबादा की गेंद पर मिड विकेट पर हाशिम अमला को कैच दे बैठे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिस मौरिस, अंतिम गेंद, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, Chris Morris, Last Ball, South Africa, England
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com