विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2016

पिछले बार की चैंपियन दक्षिण अफ्रीकी टीम अंडर-19 वर्ल्‍डकप से बाहर हुई

पिछले बार की चैंपियन दक्षिण अफ्रीकी टीम अंडर-19 वर्ल्‍डकप से बाहर हुई
नामीबिया ने दक्षिण अफ्रीका को हराते हुए अंडर-19 वर्ल्‍डकप में बड़ा उलटफेर किया।
काक्स बाजार (बांग्‍लादेश): पिछली बार की विजेता दक्षिण अफ्रीकी टीम अंडर-19 वर्ल्‍डकप से बाहर हो गई है। अपने ग्रुप के दोनों मैच हारने के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम क्‍वार्टर फाइनल की रेस से बाहर हो गई है। दक्षिण अफ्रीकी टीम को रविवार को नामीबिया के हाथों  दो विकेट की हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले मेजबान बांग्‍लादेश के खिलाफ भी उसे हार का सामना करना पड़ा था।

क्‍वार्टर फाइनल में पहुंचा नामीबिया
रविवार को नामीबिया के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर केवल 136 रन बना पाई। उसकी तरफ से विलियम लुडिक ने सर्वाधिक 42 रन बनाए। नामीबिया के लिए 'मैन आफ द मैच' माइकल वान लिंगेन ने 24 रन देकर चार और फ्रिट्ज कोएटजी ने 16 रन देकर तीन विकेट लिए। नामीबिया के सामने छोटा लक्ष्य था और ऐसे में लोरेन्स ने 97 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से नाबाद 58 रन की पारी खेली। उन्होंने शीर्ष क्रम लड़खड़ाने के बावजूद एक छोर संभाले रखा। चार्ल ब्रिट्स ने 27 रन का योगदान दिया जिससे नामीबिया ने 39.4 ओवर में नौ विकेट पर 139 रन बनाकर दूसरी जीत दर्ज करने के साथ ही क्‍वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। नामीबिया की यह लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले उसने स्‍कॉटलैंड को हराया था। इस जीत से वह चार अंक लेकर 'ग्रुप ए' में शीर्ष पर भी पहुंच गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दक्षिण अफ्रीका, अंडर-19 वर्ल्‍डकप, नामीबिया, South Africa, U-19 World Cup, Namibia
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com