विज्ञापन
This Article is From Dec 06, 2021

भारत-साउथ अफ्रीका दौरे का नया शेड्यूल जारी, जानिए कब और कहां होंगे मैच

इस दौरे पर अब भारतीय टीम एक दिवसीय और टेस्ट मैच खेलेगी. 26 दिसंबर से 23 जनवरी 2022 तक भारतीय टीम इस दौरे पर रहेगी.

भारत-साउथ अफ्रीका दौरे का नया शेड्यूल जारी, जानिए कब और कहां होंगे मैच
जो सीरीज पहले 17 दिसंबर से शुरू होनी थी अब वह 26 दिसंबर से शुरू होगी.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भारत साउथ-अफ्रीका दौरे का नया कार्यक्रम तय
23 जनवरी 2022 तक चलेगा दौरा
टी20 सीरीज को अभी के लिए टाल दिया गया है
नई दिल्ली:

साउथ अफ्रीका (South Africa) बोर्ड ने सोमवार को भारतीय क्रिकेट टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरे का अपडेट शेड्यूल जारी कर दिया है. जो सीरीज पहले 17 दिसंबर से शुरू होनी थी अब वह 26 दिसंबर से शुरू होगी. पहला टेस्ट 26 से 30 दिसंबर तक सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा. जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में 3 जनवरी से दूसरा टेस्ट खेला जाएगा, जबकि सीरीज का तीसरा मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स में 11 से 15 जनवरी तक खेला जाएगा. 

यह पढ़ें- रवि शास्त्री ने कही बड़ी बात, बताया विराट कोहली के लिए क्या हैं टेस्ट क्रिकेट के मायने

साउथ अफ्रीका बोर्ड द्वारा बताया गया कि पिछले सप्ताह तय  कार्यक्रम से अलग इस दौरे पर तीन श्रृंखलाओं से घटाकर दो कर दिया गया है. इस दौरे पर अब भारतीय टीम एक दिवसीय और टेस्ट मैच खेलेंगे. 26 दिसंबर से 23 जनवरी 2022 तक ये दौरा रहेगा. बीसीसीआई इस बात की घोषणा पहले ही कर चुका है कि इस दौरे पर टीम वनडे सीरीज खेलेगी लेकिन टी20 सीरीज को अभी के लिए स्थगित कर दिया गया है. टेस्ट सीरीज आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के अंतर्गत ही खेली जाएगी. 

hrlii4l8

ये है भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे का पूरा शेड्यूल

  • 26-30 दिसंबर 21 पहला टेस्ट, सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन
  • 03-07 जनवरी 22 दूसरा टेस्ट, इंपीरियल वांडरर्स, जोहान्सबर्ग
  • 11-15 जनवरी 22 तीसरा टेस्ट, न्यूलैंड्स, केप टाउन
  • 19 जनवरी 22 पहला वनडे, यूरोलक्स बोलैंड पार्क, पार्ली
  • 21 जनवरी 22 दूसरा वनडे, यूरोलक्स बोलैंड पार्क, पार्ली
  • 23 जनवरी 22 तीसरा वनडे , सिक्स गन ग्रिल न्यूलैंड्स, केप टाउन

सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा

. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com