
भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) करीब एक महीने का समय बचा है. और जैसे-जैसे समय आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे टूर्नामेंट के अलग-अलग पहलुओं को लेकर चर्चा भी तेजी से बढ़ रही है. इनमें से एक विषय यह भी है कि आने वाले संस्करण में कौन-कौन वे युवा खिलाड़ी हैं, जो गेंद और बल्ले से जलवा बिखेकर दुनिया के नक्शे पर अपनी पहचान स्थापित करेंगे या इसमें और चमक पैदा करेंगे. दो राय नहीं कि इस बार खासे युवा इस संस्करण में खेलने जा रहे हैं. बहरहाल, पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने उन पांच भारतीय युवाओं को चुना है, जो उनके अनुसार इस साल जलवा बिखरेंगे. गांगुली के अनुसार ये पांच भारतीय युवा पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत,ऋतुराज गायकवाड़, उमरान मलिक और गुजरात टाइटंस के शुभमन गिल हैं.
यह भी पढ़ें
महाराष्ट्र : क्रिकेट खेलने को लेकर हुए विवाद के बाद नाबालिग की बैट से पीटकर हत्या
श्रीदेवी संग दिख रही इस बच्ची के सलमान थे पहले हीरो, बाद में रहा सौरव गांगुली से अफेयर, आज पॉलिटिक्स में बड़ा नाम, पहचाना क्या?
माही का जबरा फैन, शादी कार्ड पर अपनी जगह छपवा दी महेंद्र सिंह धोनी की तस्वीर, धड़ल्ले से वायरल रहा वेडिंग कार्ड
SPECIAL STORIES:
"अगर मैं उन्हें कॉल करूं तो 99% वे फोन नहीं उठाएंगे...विराट कोहली ने Dhoni को लेकर किया बड़ा खुलासा
video: "इस खिलाड़ी को बनाना चाहिए दोनों फौरमेटों में उप-कप्तान", हरभजन ने की जोरदार वकालत
सौरव ने कहा कि टी20 फौरमेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव हैं. वास्तव में अब आप उन्हें एक युवा खिलाड़ी की श्रेणी में नहीं गिन सकते. जहां तक युवा खिलाड़ियों की बात है, तो इस फौरमेट में पृथ्वी शॉ बहुत ही प्रतिभाशाली हैं. और कुछ ऐसा ही मैं ऋषभ पंत के बारे में सोचता हूं. वह केवल 24 साल का है और उसने दुनिया को अपने कदमों में ला दिया है. गांगुली बोले कि पंत मेरे नंबर 2 खिलाड़ी हैं.
बीसीसीआई पूर्व बॉस ने कहा कि मैं ऋतुराज गायकवाड़ को देखना पसंद करूंगा. ये मेरे शीर्ष तीन पसंदीदा युवा बल्लेबाज हैं, जो इस आईपीएल में बेहतर करेंगे. वहीं, युवा गेंदबाजों की बात करूं, तो अगर उमरान मलिक फिट रहता है, तो मुझे लगता है कि वह अपनी गति के के साथ फैंस को टूर्मामेंट में रुचिकर बनाए रखेगा.
शो के होस्ट हरभजन सिंह द्वारा शुभमन गिल के बारे में पूछने पर गांगुली ने तुरंत ही उन्हें अपनी सूची में शामिल कर दिया. सौरव बोले कि वास्तव में यही वह नाम है, जो मेरे दिमाग से फिसल गया. लेकिन मैं सोचता हूं कि मेरे पांचवें खिलाड़ी शुभमन गिल हैं. कुल मिलाकर मेरे पांच पसंदीदा युवा पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत, गायकवाड़, उमरान मलिक और शुभमन गिल हैं. बहरहाल, गांगुली ने पंत का नाम तो ले दिया, लेकिन पंत इस साल आईपीएल में नहीं खेलने जा रहे हैं. उनका टूर्नामेंट के फिट होना नामुमकिन है.
--- ये भी पढ़ें ---
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi