विज्ञापन
This Article is From Feb 25, 2023

video: "इस खिलाड़ी को बनाना चाहिए दोनों फौरमेटों में उप-कप्तान", हरभजन ने की जोरदार वकालत

India vs Australia: केएल राहुल की उप-कप्तानी छिनने के बाद से ही इस पर चर्चा जारी है कि टीम का उप-कप्तान कौन होना चाहिए.

video: "इस खिलाड़ी को बनाना चाहिए दोनों फौरमेटों में उप-कप्तान", हरभजन ने की जोरदार वकालत
पूर्व ऑप स्पिनर हरभजन सिंह
नई दिल्ली:

जारी गावस्कर-बॉर्डर सीरीज के तहत खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए पिछले दिनों घोषित हुई भारतीय टीम में केएल राहुल को सेलेक्टरों ने उप-कप्तानी के पद से हटाया, तो तभी से इस बात को लेकर फैंस और पूर्व क्रिकेटरों के बीच जोरदार विमर्श शुरू हो गया है कि नया उप-कप्तान किसे बनना चाहिए. आर. अश्विन सहति कई नामों पर चर्चा चल रही है, लेकिन पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा है कि रवींद्र जडेजा को दोनों ही फौरमेटों में उप-कप्तान पर नियुक्त कर देना चाहिए.  

SPECIAL STORIES:

"अगर मैं उन्हें कॉल करूं तो 99% वे फोन नहीं उठाएंगे...विराट कोहली ने Dhoni को लेकर किया बड़ा खुलासा

भज्जी अपने यू-ट्यूब चैनल पर बोले कि चाहे हालात देशी हों या विदेशी, जडेजा का टीम में खेलना एकदम पक्का है. साथ ही, वह यह भी बोले कि साल के आखिरी में भारतीय जमीं पर खेले जाने वाले फिफ्टी-फिफ्टी विश्व कप में जडेजा वनडे में उप-कप्तान चुने जाने के लिए सबसे फिट शख्स हैं. उन्होंने कहा कि अगर आप जडेजा के प्रदर्शन पर नजर दौड़ाएंगे, तो उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की है. न केवल उन्हें टेस्ट, बल्कि वनडे में भी उप-कप्तान बनाए जाने की जरूरत है. मुझे नहीं लगता कि टीम में उनसे बेहतर कोई विकल्प इ पद के लिए है. 

सरदार ने कहा कि आपको ऐसा उप-कप्तान चाहिए जिसकी इलेवन में जगह पक्की हो. यहां तक हालात से इतर वह टीम का हिस्सा होना चाहिए. मतलब यह कि भारत विदेशी जमीं पर खेले या अपनी धरती पर खिलाड़ी इलेवन का हिस्सा होना चाहिए. इस पैमाने पर रवींद्र जडेजा पूरी तरह खरे उतरते हैं. उन्होंने लगातार बेहतर प्रदर्शन किया है और वह सीनियर खिलाड़ियों की जमात में शामिल हो चुके हैं.

--- ये भी पढ़ें ---

* "'ट्विटर वॉर' के बाद आकाश चोपड़ा ने वेंकटेश प्रसाद को लाइव बहस का दिया न्योता, पूर्व पेसर ने दिया ऐसा जवाब

* 'वो 12 मिनट, वो 12 गेंद से मैं पाकिस्तान का नेशनल हीरो बन जाता..', Shoaib Akhtar ने शाहीन अफरीदी पर निकाली भड़ास

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com