Shubman Gill Test cricket: अहमदाबाद टेस्ट मैच में गिल ने अपने करियर का दूसरा शतक जमा दिया है. शुभमन ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक साल 2022 में बांग्लादेश (BAN) के खिलाफ जमाया था. अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में शतक लगाकर शुभमन ने (Shubman Gil 100 vs Australia) अपनी काबिलियित साबित कर दी है. बता दें कि गिल ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक 194 गेंदों का सामना करते हुए लगाया. बल्लेबाजी के लिए माफिक पिच पर गिल ने मिचेल स्टार्क से लेकर नाथन लियोन जैसे गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है. खासकर स्टार्क के खिलाफ गिल ने जिस अंदाज में बाउंड्री लगाए हैं उसने फैन्स का दिल जीत लिया.
Take a bow, Shubman Gill 🫡#INDvAUS #TeamIndia pic.twitter.com/M8U2gneid8
— BCCI (@BCCI) March 11, 2023
अपने शतकीय पारी में गिल ने कई ऐसे शॉट मारे जिसने फैन्स को झूमने का मौका दिया है. गिल की पारी शानदार रही है और क्लास बल्लेबाज के तौर पर बैटिंग करते हुए नजर आए हैं. पहले रोहित के साथ गिल ने 74 रन की पार्टनरशिप की तो वहीं दूसरी ओर पुजारा के साथ भी गिल ने बड़ी पार्टनरशिप कर ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को मुंहतोड़ जबाव दिया है.
गिल का अनोखा कमाल
गिल ने अपने शतकीय पारी के दौरान एक कमाल का कारनामा भी कर दिखाया है. टेस्ट में गिल स्टार्क के खिलाफ बिना आउट हुए अबतक 130 से ज्यादा रन बना चुके हैं जो एक खास तरह का रिकॉर्ड है. बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान के यूनुस खान ने स्टार्क के खिलाफ टेस्ट में बिना आउट हुए उनके खिलाफ कुल 112 रन बनाए थे. वहीं, रोहित ने स्टार्क के खिलाफ टेस्ट में अबतक उनकी गेंद पर आउट हुए बिवा 95 रन बनाए हैं.
टेस्ट में बिना आउट हुए स्टार्क के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर
125 - शुभमन गिल*(जारी है)
112 - यूनिस खान
95 - रोहित शर्मा
75 - क्विंटन डी कॉक
--- ये भी पढ़ें ---
* गंभीर के हेलमेट पर लगी गेंद, तो पुरानी 'दुश्मनी' भूला बैठे शाहिद अफरीदी, कुछ ऐसे बढ़ाया दोस्ती का हाथ, देखें Video
* 'अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट झटकते ही बना दिया महारिकॉर्ड, कोई भारतीय नहीं कर पाया था ऐसा
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं