भाजपा में आज से नितिन नबीन युग शुरू हो गया है. नितिन नबीन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं. भाजपा मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में उनके नाम का ऐलान किया गया. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा एक संस्कार है, भाजपा एक परिवार है, हमारे यहां पर मेंबरशिप से ज्यादा रिलेशनशिप होती है. बीजेपी ऐसी परंपरा है जो पद से नहीं प्रक्रिया से चलती है. हमारे यहां पदभार एक व्यवस्था है, कार्यभार जीवन भर की जिम्मेदारी है. हमारे यहां अध्यक्ष बदलते हैं, लेकिन आदर्श नहीं बदलते. नेतृत्व बदलता है, लेकिन दिशा नहीं बदलती.
इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई वरिष्ठ मंत्री, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और अन्य पदाधिकारी भाजपा मुख्यालय में मौजूद हैं. उधर, नितिन नबीन के पैतृक गांव में जश्न का माहौल है. नवादा में स्थित उनके पैतृक गांव अमावां में सुबह से ही भव्य जश्न शुरू हो गया है. विधायक अनिल सिंह ने बताया कि 251 किलो लड्डू बनवाए हैं और पूरे गांव में उत्साह का माहौल है.
Breaking News Updates Live:
हम ऐसे राजनीतिक दल से जुड़े हैं, जहां... नीतिन नबीन का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहला संबोधन
राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद अपने पहले संबोधन में नितिन नबीन ने कहा कि हम ऐसे राजनीतिक दल से जुड़े हैं, जहां राजनीति सत्ता नहीं, साधना है. राजनीति भोग नहीं, त्याग है. राजनीति ऐशो-आराम नहीं, तपस्या है. राजनीति कोई पदभार नहीं, उत्तरदायित्व है.
पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षों ने पार्टी को यहां तक पहुंचाने में बहुत बड़ा योगदान दिया: नितिन नबीन
भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन ने कहा कि मैं आज इस अवसर पर पार्टी के पूर्व के राष्ट्रीय अध्यक्षों का स्मरण करता हूं और यहां मौजूद पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षों का अभिवादन करता हूं. उन्होंने कहा कि 2006 में जब मैं पहली बार विधायक बना था, तब से मैं देख रहा हूं कि राजनाथ सिंह जी ने किस प्रकार हर कार्यकर्ता से जुड़ने का प्रयास किया. नितिन गडकरी जी ने संगठन के हर मोर्चे को गढ़ने का काम किया. गृहमंत्री अमित शाह जी जब राष्ट्रीय अध्यक्ष थे, तब उन्होंने किस प्रकार हर कार्यकर्ता की चिंता की. मैं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षों का बहुत बहुत अभिनंदन करता हूं, उन्होंने पार्टी को यहां तक पहुंचाने में बहुत बड़ा योगदान दिया है.
नितिन नबीन ने नई जिम्मेदारी देने के लिए आभार जताया
भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन ने कहा कि भाजपा के विस्तार में योगदान देने वाले हमारे शीर्ष नेतृत्व ने मुझ जैसे साधारण कार्यकर्ता को पार्टी के सर्वोच्च पद तक पहुंचाने का अवसर दिया है, इसके लिए मैं आप सभी को प्रणाम करता हूं.
🔴WATCH LIVE | BJP मुख्यालय से राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन का संबोधन#NitinNabin | #BJPhttps://t.co/YaOIRb3wlf
— NDTV India (@ndtvindia) January 20, 2026
भाजपा बहनों-बेटियों के सपनों के प्रति संवेदनशील: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि ये हमारी सरकार है, जिसने धुएं से बीमार होती बहनों की पीड़ा समझी वरना पहले तो एलपीजी गैस को भी अमीरों का सौभाग्य मान लिया गया था. उन्होंने कहा कि भाजपा ने पूरी संवेदनशीलता से साथ हर घर को एलपीजी से जोड़ने का अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि ऐसे ही गांव की बहनों को लखपति दीदी बनाने का अभियान है. ये भी इसलिए संभव हो पाया क्योंकि भाजपा बहनों-बेटियों के सपनों के प्रति संवेदनशील है.
बरसों आदिवासी समाज को सिर्फ वोट बैंक से जोड़कर देखा गया: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने भाजपा मुख्यालय में कहा कि दशकों तक आदिवासी समाज को सिर्फ वोट बैंक से जोड़कर देखा गया, लेकिन भाजपा ने, भाजपा के हमारे संस्कारों ने, समाज के प्रति समान भाव के हमारी परंपरा के कारण हमने आदिवासियों में भी सबसे पिछड़ी जनजातियों की पीड़ा को समझा और उनके विकास के लिए पीएम-जनमन योजना बनाई.
हमारा संस्कार है कि खुद से बड़ा दल और दल से बड़ा देश: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम सत्ता में नहीं भी थे, तब भी हम अपने मूल आदर्शों से कभी नहीं भटके. हम राष्ट्र प्रथम के भाव से नेशन फर्स्ट के भाव से डटे रहे, जूझते रहे. संकटों को झेलते रहे और जज्बात बढ़ाते रहे और जीतते भी रहे. हमारा संस्कार है कि खुद से बड़ा दल और दल से बड़ा देश. यह भाजपा के हर कार्यकर्ता का संस्कार है, भाजपा के हर कार्यकर्ता का जीवन मंत्र है.
भाजपा में नितिन नबीन युग की शुरुआत, देखें तस्वीरें

भाजपा में नितिन नबीन युग की शुरुआत, देखें तस्वीरें

भाजपा में नितिन नबीन युग की शुरुआत, देखें तस्वीरें

भाजपा में नितिन नबीन युग की शुरुआत, देखें तस्वीरें

भाजपा में नितिन नबीन युग की शुरुआत, देखें तस्वीरें

देश भाजपा के स्थिरता, सुशासन और विकास के मॉडल का साक्षी: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज भाजपा एक सुशासन वाली पार्टी है. आजादी के बाद देश ने शासन के विभिन्न मॉडल देखे हैं, कांग्रेस का वंशवादी राजनीति का मॉडल, वामपंथ का मॉडल, क्षेत्रीय दलों का मॉडल, अस्थिर सरकारों का दौर, लेकिन आज देश भाजपा के स्थिरता, सुशासन और विकास के मॉडल का साक्षी है.
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi says, "Today, the BJP is also a party of governance. After independence, the country has seen different models of governance – the Congress's dynastic politics model, the Left's model, the regional parties' model, the era of unstable… pic.twitter.com/iwmgZxMb8M
— ANI (@ANI) January 20, 2026
पटना में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर मनाया जश्न
#WATCH | Bihar | BJP workers in Patna celebrate with firecrackers as Nitin Nabin takes charge as the party's National President
— ANI (@ANI) January 20, 2026
Visuals from outside Nitin Nabin's residence pic.twitter.com/8nWXUcKICb
युवाओं की भाषा में नितिन नबीन खुद भी एक प्रकार से 'मिलेनियल': पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह 21वीं सदी है और देखते ही देखते 21वीं सदी के पहले 25 वर्ष तो पूरे भी हो चुके हैं, आने वाले 25 वर्ष बहुत महत्वपूर्ण है. यह वह कालखंड है जब विकसित भारत का निर्माण होना है और होना तय है. उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण कालखंड की शुरुआत में नितिन नबीन भाजपा की विरासत को आगे बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा कि आजकल के युवाओं की भाषा में नितिन जी खुद भी एक प्रकार से 'मिलेनियल' हैं, वे उस पीढ़ी से हैं जिसने भारत में बड़े आर्थिक, सामाजिक और तकनीकी परिवर्तन होते देखे हैं.
हमारे यहां अध्यक्ष बदलते हैं, लेकिन आदर्श नहीं: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा एक संस्कार है, भाजपा एक परिवार है, हमारे यहां पर मेंबरशिप से ज्यादा रिलेशनशिप होती है. बीजेपी ऐसी परंपरा है जो पद से नहीं प्रक्रिया से चलती है. हमारे यहां पदभार एक व्यवस्था है, कार्यभार जीवन भर की जिम्मेदारी है. हमारे यहां अध्यक्ष बदलते हैं, लेकिन आदर्श नहीं बदलते. नेतृत्व बदलता है, लेकिन दिशा नहीं बदलती.
मैं एक कार्यकर्ता हूं, नितिन नबीन मेरे बॉस हैं: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जहां लोगों को लोगों को लगता होगा कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं, तीसरी बार पीएम बने हैं, 50 साल की छोटी आयु में मुख्यमंत्री बन गए. 25 साल से लगातार हेड ऑफ गर्वनमेंट रहे हैं. ये सब अपनी जगह पर है, लेकिन मेरे लिए सबसे बड़ी चीज है कि मैं बीजेपी का कार्यकर्ता हूं.
उन्होंने कहा कि पार्टी के विषय की बात आती है तब माननीय नितिन नबीन जी, मैं एक कार्यकर्ता हूं, ये मेरे बॉस हैं
हमारा नेतृत्व परंपरा से चलता है, अनुभव से समृद्ध होता है: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि हमारा नेतृत्व परंपरा से चलता है, अनुभव से समृद्ध होता है, जन सेवा और राष्ट्रसेवा के भाव से संगठन को आगे बढ़ाता है. उन्होंने कहा कि अटल जी, आडवाणी जी और मुरली मनोहर जोशी के नेतृत्व में बीजेपी ने शून्य से शिखर तक का सफल देखा है, वैंकेया नायडू और नितिन गडकरी सहित हमारे कई साथियों ने संगठन को विस्तार दिया है, राजनाथ सिंह के नेतृत्व में बीजेपी ने पहली बार अपने दम पर पूर्ण बहुमत हासिल किया.
उन्होंने कहा कि अमित भाई के नेतृत्व में देश के अनेक राज्यों में बीजेपी की सरकारें बनी, लगातार दूसरी बार केंद्र में बीजेपी की सरकार बनी. जेपी नड्डा के नेतृत्व में बीजेपी पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक मजबूत हुई. मैं पूर्व के सभी अध्यक्षों का उनके अमूल्य योगदान के लिए देश के कोटि-कोटि कार्यकर्ताओं की तरफ से और मेरी तरफ से बहुत-बहुत अभिनंदन करता हूं.
संगठन पर्व भाजपा की लोकतांत्रिक आस्था, संगठनात्मक अनुशासन और कार्यकर्ता केंद्रित सोच का प्रतीक: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, "संगठन पर्व, यानी की पार्टी की छोटी इकाई से राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने की एक व्यापक प्रक्रिया और वो भी शत-प्रतिशत लोकतांत्रिक तरीके से भारतीय जनता पार्टी के संविधान की स्प्रिट और उसमें बताई गई हर बात को ध्यान में रखकर के लगातार चल रही थी. आज उसका विधिपूर्वक समापन हुआ है. संगठन पर्व का यह विशाल आयोजन भाजपा की लोकतांत्रिक आस्था, संगठनात्मक अनुशासन और कार्यकर्ता केंद्रित सोच का प्रतीक है. मैं देशभर के कार्यकर्ताओं का इस प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए बहुत-बहुत अभिनंदन करता हूं."
भाजपा मुख्यालय में पीएम मोदी का संबोधन
भाजपा मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित कर रहे हैं.
🔴WATCH LIVE | BJP मुख्यालय से PM मोदी का संबोधन#PMModi https://t.co/I3Zi7O2lby
— NDTV India (@ndtvindia) January 20, 2026
नितिन नबीन मूलत: कार्यकर्ता हैं, उनकी वैचारिक पृष्ठभूमि परिपक्व है: जेपी नड्डा
जेपी नड्डा ने कहा कि नितिन नबीन मूलत: कार्यकर्ता हैं, उनकी वैचारिक पृष्ठभूमि पर परिपक्व हैं और बहुत ही छोटी उम्र में पांच बार विधायक रह चुके हैं और वर्तमान में भी विधायक हैं. बिहार सरकार में कई बार मंत्री रहे हैं. हमारे राष्ट्रीय युवा मोर्चा के महासचिव के रूप में आपको सारे देश का भ्रमण करने का मौका मिला और आपने सारे देश को समझा. आप सिक्किम के प्रभारी रहे और आप छत्तीसगढ़ के भी प्रभारी रहे, जहां आपने BJP सरकार लाने में बहुत बड़ा योगदान दिया. ऐसे नौजवान, ऊर्जावान, प्रतिभावान व्यक्तित्व ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला है. आपको बहुत-बहुत बधाई, बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
जेपी नड्डा ने किया संबोधित, नितिन नबीन को दी शुभकामनाएं
भाजपा के निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा, "आपने (नितिन नबीन) इतनी महान पार्टी के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी संभाली है. आपको बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं."
#WATCH | Delhi: Outgoing BJP national president and Union Minister JP Nadda addresses party leaders and workers at the party headquarters in Delhi
— ANI (@ANI) January 20, 2026
He says, "You (Nitin Nabin) have taken on the responsibility as the 12th National President of such a great party. Many… pic.twitter.com/Nb9OyyKWJd
पटना में भाजपा कार्यकर्ताओं में जश्न
नितिन नबीन के निर्विरोध भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर बिहार के भाजपा कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. पटना बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं.
भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने नितिन नबीन का अभिनंदन किया
भाजपा के निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में नव निर्वाचित भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन का अभिनंदन किया.
#WATCH | Delhi: Outgoing BJP national president JP Nadda, Defence Minister Rajnath Singh, Union Home Minister Amit Shah, Union Minister Nitin Gadkari, felicitated newly elected BJP national president Nitin Nabin at the party headquarters in Delhi pic.twitter.com/4AL3YgdLeC
— ANI (@ANI) January 20, 2026
बीजेपी में नितिन नबीन युग की शुरुआत, पीएम मोदी की मौजूदगी में नाम का हुआ ऐलान
नितिन नबीन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में उनके नाम का ऐलान किया गया.
पीएम मोदी का भाजपा मुख्यालय में अभिनंदन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा मुख्यालय में अभिनंदन किया गया. भाजपा के निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी इस दौरान उपस्थिति थे. नितिन नबीन आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करेंगे.
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi felicitated at the BJP headquarters
— ANI (@ANI) January 20, 2026
Outgoing BJP national president JP Nadda, BJP national working president Nitin Nabin, Defence Minister Rajnath Singh, Union Home Minister Amit Shah, Union Minister Nitin Gadkari also felicitated… pic.twitter.com/AzCrCSqmLQ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा मुख्यालय पहुंचे
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा मुख्यालय पहुंच चुके हैं. भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन और केंद्रीय मंत्री और भाजपा के निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनका स्वागत किया. नितिन नबीन आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करेंगे.
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi arrives at the BJP headquarters; received by BJP national working president Nitin Nabin and Union Minister and outgoing BJP national president JP Nadda
— ANI (@ANI) January 20, 2026
Nitin Nabin is set to take charge as the BJP national president today.
(Source:… pic.twitter.com/zpixxOynXe
बिहार के बांकीपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं का जबरदस्त जश्न
बिहार के बांकीपुर में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक जश्न मना रहे हैं. नितिन नबीन बांकीपुर निर्वाचन क्षेत्र से बिहार विधानसभा के पांच बार विधायक रह चुके हैं और आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण करने वाले हैं.
#WATCH | Patna, Bihar: BJP workers and supporters celebrate in Bankipur as BJP national working president Nitin Nabin is set to take charge as the BJP national president today
— ANI (@ANI) January 20, 2026
Nitin Nabin is a five-time Member of the Bihar Legislative Assembly representing the Bankipur… pic.twitter.com/1lqAt2rxcs
भाजपा शासित राज्यों के सीएम, केंद्रीय मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता भाजपा मुख्यालय में मौजूद
भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, दिल्ली मंत्रिमंडल के मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता भाजपा मुख्यालय में उपस्थित हैं. भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने वाले हैं.
#WATCH | Delhi: Chief Ministers, Deputy Chief Ministers of BJP-ruled states, Union Ministers, Delhi cabinet ministers and senior leaders of the party are present at the BJP headquarters as BJP national working president Nitin Nabin is set to take charge as the BJP national… pic.twitter.com/ARHwyA2IDH
— ANI (@ANI) January 20, 2026
पीएम मोदी के नेतृत्व में कोई भी कार्यकर्ता पार्टी अध्यक्ष बन सकता है: रमेश बिधूड़ी
भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी ने कहा कि राहुल गांधी सिर्फ Gen-Z की बात करते हैं, लेकिन यहां एक 45 वर्षीय युवक भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने जा रहा है. संदेश साफ है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कोई भी पार्टी कार्यकर्ता पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है. यही तो लोकतंत्र है.
#WATCH | Delhi: BJP leader Ramesh Bidhuri says, " Rahul Gandhi only talks about Gen-Z, but here is a 45-year-old youth who is becoming the national president of BJP... The message is clear that under the leadership of PM Modi, any party worker can become the national president of… pic.twitter.com/UWSEIDRr1S
— ANI (@ANI) January 20, 2026
नितिन नबीन भाजपा मुख्यालय पहुंचे
भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन भाजपा मुख्यालय पहुंच चुके हैं. आज वे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करेंगे.
Delhi: BJP national working president Nitin Nabin arrives at the BJP headquarters
— ANI (@ANI) January 20, 2026
He is set to take charge as the BJP national president today pic.twitter.com/U240BLzhLA
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भाजपा मुख्यालय पहुंचे
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भाजपा मुख्यालय पहुंचे. भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने वाले हैं.
#WATCH | Delhi: Defence Minister Rajnath Singh arrives at the BJP headquarters as BJP national working president Nitin Nabin is set to take charge as the BJP national president today pic.twitter.com/M9iPzLlnuX
— ANI (@ANI) January 20, 2026
नितिन नबीन के पैतृक गांव अमावां में जश्न का माहौल, 251 किलो लड्डू बनवाए, गुलाल से होगा जश्न
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर बिहार के नितिन नबीन आज कार्यभार संभालेंगे. नितिन नबीन आज 45 साल की उम्र में पार्टी के सबसे युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने जा रहे हैं. नवादा में स्थित उनके पैतृक गांव अमावां में सुबह से ही भव्य जश्न शुरू हो गया है. विधायक अनिल सिंह की देखरेख में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. विधायक अनिल सिंह ने बताया कि 251 किलो लड्डू बनवाए हैं, गुलाल की होली खेली जाएगी और पूरे गांव में उत्साह का माहौल है. 
अमित शाह भाजपा मुख्यालय पहुंचे
#WATCH | Delhi: Union Home Minister Amit Shah arrives at the BJP headquarters as BJP national working president Nitin Nabin is set to take charge as the BJP national president today pic.twitter.com/6etE6dDMia
— ANI (@ANI) January 20, 2026
बीजेपी में आज से होगा 'नबीन' युग का आगाज, BJP मुख्यालय में भव्य कार्यक्रम का आयोजन
बीजेपी में 'नबीन' युग का आगाज! BJP मुख्यालय में भव्य कार्यक्रम का आयोजन#NitinNabin | #BJP | @RajputAditi | @ravishranjanshu pic.twitter.com/4EcLaYoAv0
— NDTV India (@ndtvindia) January 20, 2026
हरियाणा और राजस्थान के मुख्यमंत्री भाजपा मुख्यालय पहुंचे
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय पहुंचे.
#WATCH | Delhi: Haryana Chief Minister Nayab Singh Saini, Rajasthan Chief Minister Bhajanlal Sharma, and Deputy Chief Minister Diya Kumari arrive at the BJP headquarters as BJP national working president Nitin Nabin is set to take charge as the BJP national president today pic.twitter.com/wMLCNT3O3g
— ANI (@ANI) January 20, 2026
कोहरे और कम विजिबिलिटी के कारण रेल यातायात पर असर, 97 ट्रेनें लेट
उत्तर भारत में कोहरे और कम विजिबिलिटी के कारण आज भी रेल यातायात प्रभावित हुआ है. कई ट्रेने अपने निर्धारित समय से लेट चल र ही हैं. करीब 8 दर्जन से अधिक ट्रेन लेट हैं और कुछ ट्रेनों को डायवर्ट भी किया गया है. 12485 श्री गंगानगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस और 22941 एमसीटीएम उधमपुर वीकली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन को डायवर्ट किया गया है. वहीं 97 ट्रेन अभी देरी से चल रहीं हैं.
ये प्रमुख ट्रेनें चल रही हैं लेट
15707 आम्रपाली एक्सप्रेस 5 घंटे 10 मिनट लेट
22437 हमसफर एक्सप्रेस 2 घंटे लेट
15565 वैशाली एक्सप्रेस करीब 3 घंटे लेट
02569 न्यू दिल्ली स्पेशल क्लोन एक्सप्रेस 6 घंटे 16 मिनट लेट
02563 न्यू दिल्ली स्पेशल फेयर क्लोन एक्सप्रेस 7 घंटे 35 मिनट लेट
20801 मगध एक्सप्रेस 3 घंटे 37 मिनट लेट
नितिन नबीन ने दिल्ली के झंडेवालान मंदिर में की पूजा-अर्चना, आज संभालेंगे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदभार
भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने आज दिल्ली के झंडेवालान मंदिर में पूजा-अर्चना की. नबीन आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करेंगे.
#WATCH | BJP National Working President Nitin Nabin leaves after offering prayers at Delhi's Jhandewalan Temple
— ANI (@ANI) January 20, 2026
He is set to take charge as BJP national president today https://t.co/b6zglVrdFD pic.twitter.com/ZZyCGFbhl6
सेना के अधिकारियों ने शहीद हवलदार गजेंद्र सिंह को दी श्रद्धांजलि
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के सिंहपोरा इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान कर्तव्य निभाते हुए शहीद हुए हवलदार गजेंद्र सिंह को सेना के अधिकारियों ने अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की.
#WATCH | Jammu: Army officers pay last tributes to Havildar Gajendra Singh, who laid down his life in the line of duty during a counter terrorism operation in the Singhpora area of Chatroo, Kishtwar. pic.twitter.com/FucKNYER1g
— ANI (@ANI) January 20, 2026
केरल की 21 जगहों पर सोने की तस्करी मामले में ईडी की छापेमारी
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) सोने की तस्करी मामले के सिलसिले में केरल के 21 स्थानों पर छापेमारी कर रहा है, जिनमें सबरीमाला मंदिर से सोने की चोरी और गबन के मामले में मुख्य आरोपी उन्नीकृष्णन पोट्टी का आवास भी शामिल है. तिरुवनंतपुरम में देवस्वोम बोर्ड मुख्यालय और देवस्वोम बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष पद्मकुमार के आवास पर भी छापेमारी शुरू हो गई है.
नवनिर्वाचित भाजपा अध्यक्ष नितिन नबीन अपने आवास से रवाना हुए
बिहार से पांच बार विधायक रहे नितिन नबीन सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्विरोध चुने गए. वे पार्टी के शीर्ष पद पर आसीन होने वाले अब तक के सबसे युवा व्यक्ति हैं. यह ऐसे समय में हुआ है जब भाजपा आगामी महत्वपूर्ण राज्य चुनावों के मद्देनजर अपनी पकड़ और मजबूत करने की कोशिश कर रही है. वे आज आधिकारिक तौर पर पदभार ग्रहण करेंगे.
अभिनेता मेका श्रीकांत उज्जैन में श्री महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती में शामिल हुए
अभिनेता मेका श्रीकांत उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती में शामिल हुए. उन्होंने का कि मैं भस्म आरती में दूसरी बार शामिल हुआ हूं. मैं यहां आकर बहुत खुश हूं. महाकाल के अच्छे दर्शन हो गए.
#WATCH | उज्जैन, मध्य प्रदेश | अभिनेता मेका श्रीकांत उज्जैन में श्री महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती में शामिल हुए। pic.twitter.com/ZDlnHza7aH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 20, 2026
पाकिस्तान: कराची के गुल प्लाजा में भीषण आग से अब तक 26 लोगों की मौत, 81 लापता
पाकिस्तान के कराची स्थित एमए जिन्ना रोड पर स्थित गुल प्लाजा में लगी भीषण आग में अब तक 26 लोगों की मौत हो गई है. एआरवी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हादसे के बाद से 81 लोग लापता हैं. आग के कारण बहुमंजिला व्यावसायिक इमारत का ढांचा कमजोर हो यगा और यह आम लोगों के लिए असुरक्षित हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि 17 जनवरी की रात करीब 10 बजे लगी आग पर करीब 34 घंटे बाद काबू पाया गया. हालांकि, इमारत के और गिरने की आशंका के बीच बचाव और राहत कार्य अभी भी जारी है. सेना, रेंजर्स और नागरिक प्रशासन के सहयोग से खोज दल सावधानीपूर्वक अभियान चला रहे हैं, जबकि इंजीनियर क्षतिग्रस्त ढांचे का आकलन कर रहे हैं.
दिल्ली के पांडव नगर इलाके में 445 तक पहुंचा एक्यूआई
दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में आज सुबह धुंध की चादर छाई हुई है. पांडव नगर में स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर के पास से आए दृश्यों में धुंध को साफ देखा जा सकता है. सीपीसीबी के अनुसार, इस इलाके का एक्यूआई 445 है, जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है.
#WATCH | A layer of smog covers parts of Delhi NCR. Visuals from the area near the Swaminarayan Akshardham temple in Pandav Nagar.
— ANI (@ANI) January 20, 2026
AQI in the area, as claimed by CPCB, is 445, falling in the 'severe' category. pic.twitter.com/W3CPVTZPaX