
विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया लगातार 19 टेस्ट जीत चुकी है (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
टीम इंडिया को कड़ी टक्कर देनी की तैयारी में जुटी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अभ्यास मैच में बल्लेबाजी में तो दम दिखाया, लेकिन उसके गेंदबाज प्रभावहीन नजर आए. खास बात यह कि भारत-ए टीम में सभी युवा खिलाड़ी शामिल किए गए और उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी का जमकर सामना किया. खासतौर से श्रेयस अय्यर और कृष्णप्पा गौतम ने तो उनकी जमकर धुनाई भी की. ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नैथन लियोन भी प्रभाव नहीं छोड़ पाए हालांकि उन्होंने 4 विकेट लिए, लेकिन 162 रन खर्च कर दिए. जब युवा अय्यर और गौतम ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को खूब दौड़ाया, तो फिर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा जैसे बल्लेबाजों के सामने उनका क्या हाल होगा. अय्यर ने तो दोहरा शतक लगाकर टीम इंडिया में चयन के लिए दावा भी ठोक दिया है, क्योंकि वह लगातार अच्छा खेल रहे हैं. आइए जानते हैं ऑस्ट्रेलिया की चिंता के कारण...
घरेलू क्रिकेट में जमकर रन बरसा चुके श्रेयस अय्यर ने ऑस्ट्रेलिया के तेज और स्पिन दोनों ही तरह के गेंदबाजों का खूबसूरती से सामना किया. उन्होंने काफी तेजी से रन बनाए. अय्यर भारत-ए की पारी समाप्त होने के समय 210 गेंदों में 202 रन बनाकर नाबाद रहे. उनकी पारी में 27 चौके और 7 छक्के शामिल रहे. चाहे स्पिनर नैथन लियोन हों, स्टीव ओकीफे उन्होंने किसी को नहीं बख्शा. अय्यर की पारी से निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलिया खेमा चिंतित हो गया होगा, क्योंकि असली खेल तो अभी शुरू ही नहीं हुआ है. अय्यर की पारी ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ और शॉन मार्श की शतकीय पारियों की चमक को फीका कर दिया. अय्यर के अलावा युवा कृष्णप्पा गौतम ने भी आक्रामक बल्लेबाजी की और 98 गेंदों में 74 रन जड़ दिए, जिसमें 10 चौके और 4 छक्के उड़ाए. राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को प्रभावित करने का श्रेयस अय्यर का अभियान लगातार जारी है और मुंबई के इस युवा आक्रामक बल्लेबाज को भरोसा है कि एक दिन निश्चित तौर पर उन्हें भारत की ओर से खेलने का मौका मिलेगा.
श्रेयस अय्यर ने 210 गेंदों में नाबाद 202 रन बनाए (फोटो : PTI)
पिछली दो सीरीज में विराट का औसत 100 से ऊपर
ऑस्ट्रेलिया के लिए चिंताएं इसलिए और बढ़ गई होंगी, क्योंकि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पिछली चार सीरीज से दोहरे शतक ठोक रहे हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज, फिर न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा सतक लगाया. कोहली इस समय जिस तरह के फॉर्म में चल रहे हैं, उससे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज चैन की सांस नहीं ले सकते. विराट कोहली दिनोंदिन और विराट होते जा रहे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने 4 टेस्ट मैचों में 62.75 के औसत से 251 रन बनाए थे, तो न्यूजीलैंड के साथ 3 टेस्ट में 51.50 के औसत से 309 रन ठोके. इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ कोहली का औसत 100 के पार पहुंच गया. उन्होंने अंग्रेजों के साथ 5 टेस्ट में 109 से अधिक के औसत से 655 रन बनाए. बांग्लादशे के साथ उन्होंने एक टेस्ट की सीरीज में 121 से अधिक के औसत से 204 रन बरसाए.
विराट कोहली ने लगातार चार सीरीजों में चार दोहरे शतक जड़ दिए हैं (फाइल फोटो)
पुजारा भी कम नहीं
विराट कोहली ही क्यों टीम इंडिया की आधुनिक दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा भी स्वर्णिम फॉर्म में हैं. पिछली तीन सीरीज को देखें, तो पुजारा कहीं से कमतर नजर नहीं आते और वह बैटिंग की रीढ़ बने हुए हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाप 3 टेस्ट मैचों में 74 से अधिक के औसत से 373 रन बनाए, वहीं इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट में 50.12 के औसत से 401 रन ठोके, जबकि बांग्लादेश के साथ एकमात्र टेस्ट में कुल 137 रन बनाए. पुजारा और कोहली के अलावा मुरली विजय, अजिंक्य रहाणे भी अच्छे फॉर्म में हैं.
लियोन की गेंदबाजी चिंता का विषय
भारतीय बल्लेबाजों के फॉर्म के साथ ही अभ्यास मैच में श्रेयस अय्यर की पारी और गेंदबाजों के प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के कान तो अवश्य खड़े हो गए होंगे. ऑस्ट्रेलिया के मुख्य स्पिनर नैथन लियोन और स्टीव ओ कीफे का अय्यर और कृष्णप्पा गौतम ने जिस तरह सामना किया, उससे उनका आत्मविश्वास हिल गया होगा. लियोन ने 28.5 ओवर में 5.61 प्रति ओवर की दर से 162 रन लुटाए. हालांकि उन्हें 4 विकेट मिले, लेकिन इतने रन के बाद उनका मतलब नहीं रह गया. कीफे ने 24 ओवर की गेंदबाजी की और 4.20 प्रतिी ओवर की दर से 101 रन खर्च किए और तीन विकेट झटके. इस तरह की गेंदबाजी के बाद निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलियाी टीम प्रबंधन चिंतित होगा, क्योंकि अगर टेस्ट सीरीज में उन्होंने ऐसी ही गेंदबाजी की, तो हार तय है...
घरेलू क्रिकेट में जमकर रन बरसा चुके श्रेयस अय्यर ने ऑस्ट्रेलिया के तेज और स्पिन दोनों ही तरह के गेंदबाजों का खूबसूरती से सामना किया. उन्होंने काफी तेजी से रन बनाए. अय्यर भारत-ए की पारी समाप्त होने के समय 210 गेंदों में 202 रन बनाकर नाबाद रहे. उनकी पारी में 27 चौके और 7 छक्के शामिल रहे. चाहे स्पिनर नैथन लियोन हों, स्टीव ओकीफे उन्होंने किसी को नहीं बख्शा. अय्यर की पारी से निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलिया खेमा चिंतित हो गया होगा, क्योंकि असली खेल तो अभी शुरू ही नहीं हुआ है. अय्यर की पारी ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ और शॉन मार्श की शतकीय पारियों की चमक को फीका कर दिया. अय्यर के अलावा युवा कृष्णप्पा गौतम ने भी आक्रामक बल्लेबाजी की और 98 गेंदों में 74 रन जड़ दिए, जिसमें 10 चौके और 4 छक्के उड़ाए. राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को प्रभावित करने का श्रेयस अय्यर का अभियान लगातार जारी है और मुंबई के इस युवा आक्रामक बल्लेबाज को भरोसा है कि एक दिन निश्चित तौर पर उन्हें भारत की ओर से खेलने का मौका मिलेगा.

पिछली दो सीरीज में विराट का औसत 100 से ऊपर
ऑस्ट्रेलिया के लिए चिंताएं इसलिए और बढ़ गई होंगी, क्योंकि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पिछली चार सीरीज से दोहरे शतक ठोक रहे हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज, फिर न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा सतक लगाया. कोहली इस समय जिस तरह के फॉर्म में चल रहे हैं, उससे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज चैन की सांस नहीं ले सकते. विराट कोहली दिनोंदिन और विराट होते जा रहे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने 4 टेस्ट मैचों में 62.75 के औसत से 251 रन बनाए थे, तो न्यूजीलैंड के साथ 3 टेस्ट में 51.50 के औसत से 309 रन ठोके. इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ कोहली का औसत 100 के पार पहुंच गया. उन्होंने अंग्रेजों के साथ 5 टेस्ट में 109 से अधिक के औसत से 655 रन बनाए. बांग्लादशे के साथ उन्होंने एक टेस्ट की सीरीज में 121 से अधिक के औसत से 204 रन बरसाए.

पुजारा भी कम नहीं
विराट कोहली ही क्यों टीम इंडिया की आधुनिक दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा भी स्वर्णिम फॉर्म में हैं. पिछली तीन सीरीज को देखें, तो पुजारा कहीं से कमतर नजर नहीं आते और वह बैटिंग की रीढ़ बने हुए हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाप 3 टेस्ट मैचों में 74 से अधिक के औसत से 373 रन बनाए, वहीं इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट में 50.12 के औसत से 401 रन ठोके, जबकि बांग्लादेश के साथ एकमात्र टेस्ट में कुल 137 रन बनाए. पुजारा और कोहली के अलावा मुरली विजय, अजिंक्य रहाणे भी अच्छे फॉर्म में हैं.
लियोन की गेंदबाजी चिंता का विषय
भारतीय बल्लेबाजों के फॉर्म के साथ ही अभ्यास मैच में श्रेयस अय्यर की पारी और गेंदबाजों के प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के कान तो अवश्य खड़े हो गए होंगे. ऑस्ट्रेलिया के मुख्य स्पिनर नैथन लियोन और स्टीव ओ कीफे का अय्यर और कृष्णप्पा गौतम ने जिस तरह सामना किया, उससे उनका आत्मविश्वास हिल गया होगा. लियोन ने 28.5 ओवर में 5.61 प्रति ओवर की दर से 162 रन लुटाए. हालांकि उन्हें 4 विकेट मिले, लेकिन इतने रन के बाद उनका मतलब नहीं रह गया. कीफे ने 24 ओवर की गेंदबाजी की और 4.20 प्रतिी ओवर की दर से 101 रन खर्च किए और तीन विकेट झटके. इस तरह की गेंदबाजी के बाद निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलियाी टीम प्रबंधन चिंतित होगा, क्योंकि अगर टेस्ट सीरीज में उन्होंने ऐसी ही गेंदबाजी की, तो हार तय है...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, India Vs Australia, क्रिकेट मैच, Cricket Match, श्रेयस अय्यर, Shreyas Iyer, विराट कोहली, Virat Kohli, Cricket News In Hindi