विज्ञापन
This Article is From Mar 16, 2017

पाकिस्‍तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्‍तर ने बेटे का फोटो ट्वीट कर अपनी फील्डिंग का यूं उड़ाया मजाक..

पाकिस्‍तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्‍तर ने बेटे का फोटो ट्वीट कर अपनी फील्डिंग का यूं उड़ाया मजाक..
अपनी तूफानी गति से शोएब अख्‍तर बल्‍लेबाजों के लिए परेशानी का कारण बनते थे (फाइल फोटो)
पाकिस्‍तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्‍तर भी सोशल मीडिया पर खासे सक्रिय रहते हैं. 150 किमी प्रति घंटे से अधिक की गति से गेंदबाजी कर बल्‍लेबाजों के लिए तमाम मुश्किलें पेश करते रहे शोएब ने ट्विटर पर अपने नवजात के दो फोटो पोस्‍ट किए हैं. 'रावलपिंडी एक्‍सप्रेस' के नाम से मशहूर रहे शोएब ने  पहले फोटो के साथ लिखा है, 'मैं उसे (बेटे को) छक्‍के का इशारा करना सिखा रहा था, लेकिन लगता है कि मेरा चैंप इसके लिए इच्‍छुक नहीं है. क्‍या बॉलर के जींस होना यही है. ' इसके बाद किए गए एक अन्‍य ट्वीट में शोएब ने लिखा, मेरे बहादुर बेटे का एक और फोटो . ऐसा लग रहा है कि उसे अभी-अभी डाइव लगाकर एक बेहतरीन कैच पकड़ा है. हालांकि उसके अब्‍बा (शोएब) कभी इस काम को सफाई से नहीं कर पाए. किसी रेफरल की जरूरत नहीं है. गौरतलब है कि शोएब अख्‍तर को फील्‍डर के रूप में औसत दर्जे का आंका जाता था.
 
गौरतलब है कि 41 साल के हो चुके शोएब अख्‍तर ने क्रिकेट की तीनों विधाओं, टेस्‍ट, वनडे और टी20 में पाकिस्‍तान टीम का प्रतिनिधित्‍व किया. 46 टेस्‍ट मैचों में 178 विकेट ( औसत25.69)उनके नाम पर दर्ज है. पारी में पांच या इससे ज्‍यादा विकेट उन्‍होंने 12 बार और मैच में 10 या इससे अधिक विकेट दो बार हासिल किए. 163 वनडे मैचों में उन्‍होंने 24.97 के बेहतरीन औसत से 247 विकेट हासिल किए, इसमें 16 रन देकर छह विकेट सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन रहा.  15 टी20 मैचों में शोएब ने 22.73 के औसत से 19 विकेट लिए. 38 रन देकर तीन विकेट उनका सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन रहा. शोएब अख्‍तर ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच, वनडे के रूप में वर्ष 2011 में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ खेला था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शोएब अख्‍तर, तेज गेंदबाज, पाकिस्‍तान, ट्वीट, Shoaib Akhtar‏, Fast Bowler, Pakistan, Tweet