
Shoaib Akhtar Favourite co-commentator: पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपने फेवरेट साथी कमेंटेटर के नाम बताया है. ILT20 2024 के दौरान प्री शो में अख्तर ने सबा करीम और होस्ट रिधिमा पाठक के साथ चैट में अपने फेवरेट साथी कमेंटेटर के नाम का ऐलान किया है. दरअसल, चैट शो में उनसे उनके फेवरेट साथी कमेंटेटर के नाम को बताने के लिए कहा गया, जिसपर अख्तर ने रिएक्ट किया और एक ऐसा नाम बताया जिसने होस्ट को चौंका दिया. अख्तर ने फेवरेट साथी कमेंटेटर के लिए न तो वसीम अकरम का नाम लिया और न ही दिग्गज कमेंटेटर रवि शास्त्री का नाम लिया. अख्तर ने वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) को अपना फेवरेट साथी कमेंटेटेर बताया. इसके अलावा इस शो में शोएब ने अपने फेवरेट एक्टर के बारे में भी बात.
यह भी पढ़ें:
IND vs ENG: सरफराज खान ने टीम में शामिल होने पर दिया सोशल मीडिया पर दिया पहला रिएक्शन
IND vs ENG: जानिए कौन हैं सौरभ कुमार, जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए टीम में मिला मौका
रावलपिंडी एक्सप्रेस के साथ से विख्यात अख्तर ने ऋतिक रोशन को अपना फेवरेट भारतीय एक्टर बतायो तो वहीं शाहरुख खान को ग्लोबल स्टार बताया है. शाहरुख को लेकर अख्तर ने कहा कि, किंग खान तो ग्लोबल स्टार हैं. वो कोई लोक एक्टर नहीं हैं. इसके अलावा जब अख्तर ने उनके फेवरेट क्रिकेटर के बारे में पूछा गया तो पूर्व गेंदबाज ने सीधे तौर पर सचिन तेंदुलकर को नाम लिया.
Shoaib's secret addiction is even crazier than his yorkers! Get ready for some hilarious revelations!🙃🤯#DPWorldILT20onZee | #KoiKasarNahiChhodenge pic.twitter.com/VipV5GnQa2
— Zee Cricket (@ilt20onzee) January 29, 2024
बता दें कि सचिन तेंदुलकर विश्व क्रिकेट के सबसे बड़े बल्लेबाज रहे हैं. सचिन के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक और सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. वहीं, बात करें शोएब अख्तर के बारे में तो पूर्व गेंदबाज ने अपने करियर में 46 टेस्ट में 178 विकेट लिए थे तो वहीं, वनडे में उनके नाम 247 विकेट दर्ज है. अख्तर ने 15 T20I में कुल 19 विकेट लेने में सफल रहे थे. आईपीएल में अख्तर ने 3 मैच खेले और 5 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं