विज्ञापन

'तेज गेंदबाजों वाला दिमाग...', शोएब अख्तर ने इस भारतीय स्पिनर को बताया शाहिद अफरीदी जैसा खिलाड़ी

Shoaib Akhtar Praised Varun Chakaravarthy: शोएब अख्तर ने वरुण चक्रवर्ती की सराहना करते हुए उन्हें शाहिद अफरीदी की तरह सोचने वाला खिलाड़ी बताया है.

'तेज गेंदबाजों वाला दिमाग...', शोएब अख्तर ने इस भारतीय स्पिनर को बताया शाहिद अफरीदी जैसा खिलाड़ी
Shoaib Akhtar

Shoaib Akhtar Praised Varun Chakaravarthy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लीग चरण का आखिरी मुकाबला रविवार (दो मार्च) को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में खेला गया. जहां भारतीय 'मिस्ट्री' स्पिनर वरुण चक्रवर्ती प्रचंड लय में नजर आए. मैच के दौरान उन्होंने कुल 10 ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 42 रन खर्च करते हुए पांच विकेट चटकाए. जिसके बाद पाकिस्तानी पूर्व दिग्गज क्रिकेटर शोएब अख्तर भी उनकी सराहना करने से खुद को रोक नहीं पाए. मैच के बाद उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर वरुण की खूब सराहना की. पूर्व क्रिकेटर ने कहा, 'आपको बहुत-बहुत बधाई वरुण. आपने तबाही की बालिंग की खासतौर पर मिचेल सैंटनर के खिलाफ जो तेज गेंद फेंकी. वह बहुत ही अच्छा था. अफरीदी की याद आ गई मुझे. अफरीदी भी करता था ऐसे तेज गेंद. वह 135 से 140 के बीच गेंद फेंक देता था. ये मैं आपको सच बता रहा हूं.'

बातचीत के दौरान शोएब अख्तर ने कहा कि अफरीदी एक महान स्पिनर थे. मगर उनका दिमाग एक तेज गेंदबाजों की तरह था. आज के मुकाबले के दौरान मुझे वरुण का भी माइंडसेट कुछ वैसा ही नजर आया. उनका दिमाग फास्ट गेंदबाज की तरह काम कर रहा था, जो कि बहुत ही अच्छा है. 

बता दें आज के मुकाबले में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 44 रन से बाजी मारने में कामयाब रही. टीम इंडिया के इस प्रदर्शन को देख अख्तर भी काफी खुश नजर आए. टीम इंडिया की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें पता है मुकाबले में केवल 300 रन ही नहीं बनाने हैं. बल्कि वह मैच को 250 रन पर भी जीत सकते हैं. 

टीम इंडिया ने ग्रुप 'ए' में टॉप पर रहते हुए लीग चरण का समापन किया है. फाइनल के लिए अब वह चार मार्च को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी चुनौती पेश करेगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच दुबई में खेला जाएगा. यहां जिस टीम को जीत मिलेगी. वह नौ मार्च को फाइनल मुकाबला खेलेगी. 

यह भी पढ़ें- 'श्रेयस ने...', पिच और 4 स्पिनरों के अलावा इन 2 खिलाड़ियों ने दी न्यूजीलैंड को शिकस्त, मैच के बाद सैंटनर का सनसनीखेज बयान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: