विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2022

सेमीफाइनल में हार के बाद Shane Watson ने भारतीय बल्लेबाजों के 'डरपोक' रवैये पर उठाए सवाल

IND vs ENG Semi Final: जैसे ही इंग्लैंड के कप्तान बटलर ने विजयी छक्का लगाया, नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने कमेंट्री करते हुए टिप्पणी की, “भारत शुरुआत से ही डरा हुए था और इंग्लैंड ने उन्हें रौंद दिया.”

सेमीफाइनल में हार के बाद Shane Watson ने भारतीय बल्लेबाजों के 'डरपोक' रवैये पर उठाए सवाल
Shane Watson on India

India vs England: पूर्व क्रिकेटर शेन वाटसन (Shane Watson) और नासिर हुसैन ने गुरुवार को एडिलेड में टी20 वर्ल्ड कप से भारत के शर्मनाक तरीके से बाहर होने के बाद टीम के ‘डरपोक' बल्लेबाजी रवैये की आलोचना की. एलेक्स हेल्स (Alex Hales) और जोस बटलर (Jos Buttler) के नाबाद अर्धशतक और दोनों के बीच पहले विकेट की अटूट शतकीय साझेदारी से इंग्लैंड ने दूसरे सेमीफाइनल में भारत (Team India) को 10 विकेट से हरा दिया.

भारत ने ग्रुप स्टेज की तरह सेमीफाइनल (IND vs ENG) में भी काफी धीमी बल्लेबाजी की और टीम शुरुआती छह ओवर में केवल 38 रन की बना सकी. इंग्लैंड का दृष्टिकोण इसके विपरीत था क्योंकि उन्होंने छह ओवर में 63 रन बनाए.

टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत ने अधिक आक्रामक बल्लेबाजी रवैया अपनाया था लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और लोकेश राहुल (KL Rahul) जैसे खिलाड़ी बड़े मंच पर उम्मीद के मुताबिक नहीं खेल पाए.

भारतीय टीम इंग्लैंड को कोई टक्कर नहीं दे सकी. एक साल पूर्व पिछले टूर्नामेंट (T20 World Cup) में तो भारतीय टीम नॉकआउट में जगह भी नहीं बना पाई थी.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर वाटसन ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, “भारत ने बल्ले से काफी डरपोक रवैया अपनाया. दुर्भाग्य से रोहित और राहुल शुरुआती छह ओवर में गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक रुख नहीं अपना पाए. उनके पास बड़े शॉट खेलने की क्षमता है लेकिन आपको टी20 क्रिकेट में आक्रामक रुख अपनाना होता है.”

WC से टीम इंडिया की ‘घर वापसी' होने पर Gavaskar का फूटा गुस्सा, कहा- ये खिलाड़ी बनेगा नया कप्तान

Irfan Pathan ने पाकिस्तानों पर मारा यह बड़ा ताना, तो Shoaib Akhtar ने जवाब में कहा कि..

उन्होंने कहा, “हार्दिक आक्रामक रुख अपनाने में सफल रहे लेकिन भारत को छह से आठ ओवर पहले आक्रामक होना चाहिए था.”

जैसे ही इंग्लैंड के कप्तान बटलर ने विजयी छक्का लगाया, नासिर हुसैन ने कमेंट्री करते हुए टिप्पणी की, “भारत शुरुआत से ही डरा हुए था और इंग्लैंड ने उन्हें रौंद दिया.”

वाटसन भारत के चहल को नहीं खिलाने के फैसले से हैरान थे जबकि आदिल राशिद और लियाम लिविंगस्टोन को एडिलेड की पिच से काफी मदद मिली.

वाटसन ने कहा, “भारत के पास कलाई का स्पिनर नहीं था और इंग्लैंड के दो स्पिनर थे. वे निश्चित रूप से चहल को लेकर चूक कर गए. वह अपनी गति को नियंत्रित कर सकता है जैसे राशिद ने आज रात किया. उसके पास अविश्वसनीय कौशल है और आज रात वह शानदार होता.''

* IND vs ENG: पहले गियर से सीधे तीसरे गियर में पहुंचे Hardik Pandya और लगा दी इंग्लैंड की लंका- Video

IND vs ENG: एक बार फिर वर्ल्ड कप का सपना टूटा, जानिए सेमीफाइनल में भारत की हार के 5 बड़े कारण

भारत का सपना टूटा, फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ेगा इंग्लैंड

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com