विज्ञापन

शेन वॉटसन के शतक पर भारी पड़ा सिमंस का विस्फोटक अर्धशतक, वेस्टइंडीज मास्टर्स ने ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को धो डाला

West Indies Masters Beat Australia Masters By 7 Wickets: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 के दूसरे मैच में वेस्टइंडीज मास्टर्स की ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के साथ भिड़ंत हुई. जहां वेस्टइंडीज मास्टर्स की टीम सात विकेट से मैदान मारने में कामयाब रही.

शेन वॉटसन के शतक पर भारी पड़ा सिमंस का विस्फोटक अर्धशतक, वेस्टइंडीज मास्टर्स ने ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को धो डाला
Lendl Simmons

West Indies Masters Beat Australia Masters By 7 Wickets: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 का दूसरा मुकाबला आज (24 फरवरी 2025) वेस्टइंडीज मास्टर्स और ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के बीच नवी मुंबई स्थित डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेला गया. जहां वेस्टइंडीज मास्टर्स की टीम अपने बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बदौलत चार गेंद शेष रहते सात विकेट के बड़े अंतर से जीत हासिल करने में कामयाब रही. मैच के हीरो तीसरे क्रम के बल्लेबाज लेंडल सिमंस रहे. विपक्षी टीम की तरफ से मिले 217 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने महज 44 गेंद में 213.64 की स्ट्राइक रेट से 94 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. इस बीच उनके बल्ले से छह चौके और आठ छक्के देखने को मिले. 

सिमंस के अलावा वेस्टइंडीज की तरफ से पारी का आगाज करते हुए ड्वेन स्मिथ ने 29 गेंदों में 51 रनों का योगदान दिया. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कैप्टन ब्रायन लारा ने चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 21 गेंद में 33, जबकि पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज चैडविक वाल्टन ने 11 गेंदों में नाबाद 23 रन बनाए.

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ब्राइस मैकगैन, डेनियल क्रिश्चियन और बेन हिल्फेनहास ने चटकाए 1-1 विकेट 

ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स की तरफ से वेस्टइंडीज मास्टर्स के खिलाफ कुल तीन गेंदबाजों ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की. ये गेंदबाज ब्राइस मैकगैन, डेनियल क्रिश्चियन और बेन हिल्फेनहास थे. 

216/8 रन बनाने में कामयाब हुई थी ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स की टीम 

डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स की टीम 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 216 रन बनाने में कामयाब हुई थी. टीम के लिए सर्वोच्च स्कोरर कप्तान शेन वॉटसन रहे. जिन्होंने पारी का आगाज करते हुए 52 गेंद में 107 रन की शतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से नौ चौके और नौ छक्के निकले. उनके अलावा टीम के दूसरे सर्वोच्च स्कोरर डेनियल क्रिश्चियन रहे. जिन्होंने चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंद में 32 रनों का योगदान दिया. 

एश्ले नर्स ने चटकाए तीन विकेट 

वेस्टइंडीज मास्टर्स की तरफ से एश्ले नर्स सबसे सफल गेंदबाज रहे. जिन्होंने तीन ओवरों में 16 रन खर्च करते हुए तीन विकेट चटकाए. उनके अलावा जेरोम टेलर और रवि रामपॉल ने क्रमशः दो-दो, जबकि ड्वेन स्मिथ ने एक सफलता प्राप्त की. 

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड को लगा 440 बोल्ट का तगड़ा झटका, बल्ले और गेंद से कहर बरपाने वाला दिग्गज Champions Trophy से हुआ बाहर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: