!["जैसा ससुर, वैसा दामाद.." एक ही दिन दोनों 'अफरीदी' ने मचाया गदर, ऐसा कारनामा देख फैन्स चौंके, Video "जैसा ससुर, वैसा दामाद.." एक ही दिन दोनों 'अफरीदी' ने मचाया गदर, ऐसा कारनामा देख फैन्स चौंके, Video](https://c.ndtvimg.com/2023-08/4sj9sca8_shahid-afridi-vs-shaheen-shah-afridi-_625x300_03_August_23.jpg?downsize=773:435)
Shahid Afridi vs Shaheen Shah Afridi : "जैसा ससुर, वैसा दामाद..", जी हां, यह कहावत सच साबित हुई है. दरअसल, शाहीन अफरीदी और शाहिद अफरीदी रिश्ते में दामाद और ससुर हैं. दोनों ने एक ही दिन क्रिकेट के मैदान पर अपनी गेंदबाजी से गदर मचा कर विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया. बता दें कि कनाडा टी-20 में शाहिद अफरीदी ने अपनी गेंदबाजी से 2 विकेट चटकाए तो वहीं दूसरी ओर 'द हण्ड्रेड' टूर्नामेंट में शाहीन ने अपनी गेंदबाजी से कमाल किया और 2 गेंद पर 2 विकेट लेकर धमाका कर दिया.
Shahid Afridi with Rassie van der Dussen's wicket, the captain of Vancouver Knights looked clueless against Lala 🔥 #GT20Canada #GT20Season3 pic.twitter.com/cMkDRoeucm
— Farid Khan (@_FaridKhan) August 2, 2023
Tonight: Shaheen Afridi took two wickets in his spell in #TheHundred 🔥
— Farid Khan (@_FaridKhan) August 2, 2023
Tonight: Shahid Afridi takes two wickets in his spell in #GT20Canada 🔥
Like son-in-law, like father-in-law ❤️ @iShaheenAfridi @SAfridiOfficial pic.twitter.com/jJb5bAvC6R
पहले बात करते हैं 'ससुर' शाहिद अफरीदी की
दरअसल शाहिद अफरीदी ग्लोबल T20 कनाडा में खेल रहे हैं. 2 अगस्त को खेले गए मैच में शाहिद टोरंटो नेशनल की ओर से खेले थे. वहां, उन्होंने वैंकूवर नाइट्स के खिलाफ मैच में 4 ओवर की गेंदबाजी की और इस दौरान 16 रन देकर 2 विकेट चटकाए, वैंकूवर नाइट्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 7 विकेट पर 128 रन बनाए, इसके बाद टोरंटो नेशनल की टीम 15.5 ओवर में 103 रन ही बना सकी और यह मैच वैंकूवर नाइट्स 25 रन से जीतने में सफल रही.
Fast and furious Shaheen Afridi pic.twitter.com/jyDY7zfxGa
— Cricketopia (@CricketopiaCom) August 2, 2023
अब बात करते हैं 'दामाद' शाहीन अफरीदी की
वहीं, 'दामाद' शाहीन ने 'द हण्ड्रेड' टूर्नामेंट के दूसरे मैच में वेल्श फायर की ओर से खेलते हुए उन्होंने मैनचेस्टर ओरिजिनल के खिलाफ 10 गेंद में 2 विकेट लेकर तहलका मचा दिया. शाहीन ने लगातार 2 गेंद पर 2 विकेट लिए थे. शाहीन ने Philip Salt और Laurie Evans को 0 रन पर आउट कर कार्डिफ के मैदान पर धमाका कर दिया. इस मैच में पहले वेल्श फायर ने बल्लेबाजी की थी और 40 गेंद में 3 विकेट पर 94 रन बनाए थे जिसके बाद मैनचेस्टर ओरिजिनल की टीम ने 40 गेंद में 4 विकेट खोकर 85 रन बनाए और जीत हासिल कर ली.
--- ये भी पढ़ें ---
* इशान ने लगातार 3 अर्द्धशतकों से मैनेजमेंट के सामने खड़े किए 3 बड़े सवाल, क्या फैसला लेगा प्रबंधन
* टीम इंडिया ने तीसरे वनडे में भी जारी रखा प्रयोग तो कोच राहुल पर बुरी तरह भड़के फैंस, विराट बने बड़ी वजह
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं