Pakistan Announces Latest Central Contracts: हाल ही में इंग्लैंड की टीम पाकिस्तानी दौरे पर आई थी. इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई. जहां पहला मैच गंवाने के बाद पाकिस्तानी टीम ने दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के लिए कुछ अहम बदलाव किए थे. जिसमें प्रमुख रूप से 2 स्पिनरों साजिद खान और नौमान अली ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. सीरीज समाप्त होने के बाद ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने करीब महीने भर की देरी के बाद खिलाड़ियों की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (2024-25) भी जारी कर दी है. जिसमें साजिद खान और नौमान अली को क्रमशः सी कैटेगरी में रखा गया है.
आखिरी के 2 मैचों में साजिद और नौमान ने चटकाए थे 39 विकेट
आपको जानकर हैरानी होगी कि पहले मुकाबले में शिकस्त खाने के बाद पाकिस्तानी टीम ने स्पिनिंग विकेट तैयार की थी. जहां साजिद और नौमान का गेंदबाजी में कहर देखने को मिला था. साजिद ने दूसरे टेस्ट मैच में 9 विकेट और तीसरे टेस्ट मैच में 10 विकेट चटकाए थे. वहीं नौमान दूसरे मैच में 11, जबकि तीसरे मुकाबले में 9 विकेट सफलता प्राप्त करने में कामयाब हुए थे. इसके बावजूद उन्हें सी सी कैटेगरी में रखा गया है.
پاکستان ٹیم کے سنٹرل کنٹریکٹ کا اعلان۔ فخر زمان کو 1 ٹویٹ کی سزا دینا زیادتی ہے۔ شاہین اور بابر تو پھر بھی ٹیم میں لے لیے۔جنہوں نے ٹیم میں گروپنگ کی تھی۔ واہ pcb واہ تیریاں کھیڈاں pic.twitter.com/bsHjMd8plY
— Zubair Yousaf PMLN (@ZubairYousafPak) October 27, 2024
बाबर और रिजवान को मिली ए कैटेगरी
लेटेस्ट सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में केवल 2 खिलाड़ियों को ही ए कैटेगरी में रखा गया है. यह कोई और नहीं. हाल ही में कप्तानी से इस्तीफा देने वाले स्टार बल्लेबाज बाबर आजम और विकेटकीपर खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान हैं.
कुछ इस प्रकार है पाकिस्तान की लेटेस्ट सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट
कैटेगरी ए (02 खिलाड़ी): बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान.
कैटेगरी बी (03 खिलाड़ी): नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और शान मसूद.
कैटेगरी सी (09 खिलाड़ी): अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, नोमान अली, सैम अयूब, साजिद खान, सलमान अली आगा, सऊद शकील और शादाब खान.
कैटेगरी डी (11 खिलाड़ी): आमिर जमाल, हसीबुल्लाह, कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद इरफान खान, मोहम्मद वसीम जूनियर और उस्मान खान.
कैटगरी के हिसाब से पाकिस्तानी खिलाड़ियों की सैलेरी
रिपोर्ट के मुताबिक कैटेगरी ए में शामिल पाकिस्तानी खिलाड़ियों को प्रत्येक माह 4.5 मिलियन पाकिस्तानी रुपये की धनराशी हासिल होती है. वहीं बी कैटेगरी में शामिल खिलाड़ियों को प्रत्येक माह अधिकतम तीन मिलियन की धनराशी दी जाती है. इसके अलावा सी और डी कैटेगरी में शामिल खिलाड़ियों को 750,000 पाकिस्तानी रुपये से 1.5 मिलियन पाकिस्तानी रुपये के बीच धनराशी प्राप्त होती है.
यह भी पढ़ें- Jemma Barsby: ओह! कैच है या बवाल? महिला खिलाड़ी ने असंभव कैच को बनाया संभव, दुनिया हुई हैरान, VIDEO
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं