
Sachin Tendulkar vs Muttiah Muralitharan : ऑल टाइम ग्रेट सचिन तेंदुलकर और मुथैया मुरलीधरन का सामना क्रिकेट के मैदान पर एक बार फिर हुआ. इस बार मुथैया मुरलीधरन ने सचिन तेंदुलकर को आउट कर महफिल लूटी. दरअसल, One World-One Family T20 Charity Match मैच में मुरली ने सचिन को ललचा कर बाउंड्री लाइन पर मोहम्मद कैफ के द्वारा कैच कराकर पवेलियन की राह दिखाई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि क्रिकेट के मैदान पर सचिन तेंदुलकर और मुथैया मुरलीधरन का आमना-सामना कई बार हुआ है. लेकिन इस बार कर्नाटक के मुद्देनहल्ली में साई कृष्णन क्रिकेट स्टेडियम पर वन वर्ल्ड-वन फैमिली टी20 प्रदर्शनी मैच में तेंदुलकर को मुरली ने आउट किया .हुआ ये कि आउट होने वाली गेंद से एक गेंद पहले मुरली ने डेड बॉल की थी. इसके अगली ही गेंद पर मुरलीधरन ने सचिन को लांग ऑन पर मौजूद मोहम्मद कैफ के हाथों बाउंड्री लाइन पर कैच करा दिया.
यह भी पढ़ें: Ram Mandir Pran Pratishtha: टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन को मिला प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण
ललचाई गेंद पर आउट हुए सचिन, मुरली की गेंद को देखकर फैन्स भी हैरान
दरअसल, मुरली ने सचिन को हवाई गेंद फेंकी थी जिसपर मास्टर ब्लास्टर ने आगे बढ़कर छक्का लगाने की कोशिश की लेकिन मुरली ने गेंद को आगे खींचकर सचिन को फंसा दिया. यही कारण रहा कि सचिन की टाइमिंग शॉट खेलते समय अच्छी नहीं रही जिसके कारण गेंद हवा में काफी ऊंचाई पर गई, वहीं, लांग ऑन बाउंड्री पर कैफ मौजूद थे. कैफ ने बिना किसी दिक्कत से कैच को लपक लिया और तेंदुलकर को आउट कर दिया. इस मैच में सचिन ने शानदार 15 गेंदों में 27 रन की पारी खेली जिसमें तेंदुलकर ने कई ऐसे शॉट मारे जिसे देखकर फैन्स पुरानी यादों में खो गए. सचिन के शॉट को देखकर यह अंदाजा लगाना मुश्किल था कि तेंदुलकर ने क्रिकेट से संन्यास 10 साल पहले ही ले लिया है.
वहीं, मुरली ने भी अपनी करिश्माई गेंदबाजी का नजारा दिखाकर सचिन को आउट किया. दोनों खिलाड़ियों को एक दूसरे के खिलाफ खेलता देख फैन्स अपनी खुशी नहीं छूपा पा रहे थे. ऐसा लग रहा था कि समय का पहिया हमें पुरानी दिनों से लेकर पहुंच गया है.
— Cricket Videos (@cricketvid123) January 18, 2024
गुरुवार को खेले गए मैच में युवराज सिंह की कप्तानी वाली टीम वन फैमिली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट नुकसान पर 180 रन बनाए थे जिसके बाद सचिन की टीम ।वन वर्ल्ड ने 19.5 ओवर में 6 विकेट खोकर 184 रन बनाकर मैच को जीत लिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं