Sachin Teandulkar Message to Mumbai Indians: सनराइजर्स हैदराबाद ने बुधवार को यहां मुंबई इंडियंस (SRH vs MI) को 31 रन से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के वर्तमान सत्र में अपना खाता खोला. सनराइजर्स ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद तीन विकेट पर 277 रन बनाए जो आईपीएल (IPL 2024) में नया रिकॉर्ड है. उसने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के 2013 में पुणे वारियर्स के खिलाफ बनाए गए पांच विकेट पर 263 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा. मुंबई की टीम ने भी कड़ी चुनौती पेश की लेकिन अच्छी शुरुआत मिलने के बावजूद उसकी टीम पांच विकेट पर 246 रन ही बना पाई. इस तरह से मैच में कुल 523 रन बने जो आईपीएल का रिकॉर्ड है. यही नहीं इस मैच में 38 छक्के लगे जो टी20 क्रिकेट में नया रिकॉर्ड है.
🗣️ "Toughest soldiers get the toughest test" 💪
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 28, 2024
Sachin & Hardik with some inspiring words after #SRHvMI 💙#MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians pic.twitter.com/yTkPCcuXQB
हार्दिक ने कहा, "सबसे कठिन सैनिकों को सबसे कठिन परीक्षा मिलती है. हम प्रतियोगिता में सबसे कठिन टीम हैं, कोई भी जो बल्लेबाजी समूह के रूप में या कुल मिलाकर हम जहां तक पहुंच सकता है. आइए सुनिश्चित करें कि हम एक-दूसरे की मदद करेंगे. सबसे खराब या सबसे अच्छा हो, हम साथ रहेंगे.
Hardik said "Toughest Soldiers get the toughest test - we are the toughest team in the competition, anyone who could have come close to where we reached as a batting group or just overall are us - let's make sure we will help each other - worst or good, we will be together". pic.twitter.com/2od3NKnx8J
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 28, 2024
मुंबई इंडिया की आईपीएल में लगातार दो हार के बाद मुंबई की कमान सँभालने वाले हार्दिक पंड्या को कप्तान के तौर पर भी कड़ी आलोचना का शिकार होना पर रहा है, लेकिन ऐसे में हार्दिक पंड्या इन आलोचनाओं को दरकिनार करते हुए टीम के साथी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए नज़र आये और उनके साथ मुंबई इंडियंस के मेंटर के तौर पर जुड़े मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी हैदराबाद के द्वारा रिकॉर्ड टारगेट मिलने के बाद जिस तरह से मुंबई के बल्लेबाज़ों ने लक्ष्य का पीछा किया और महज 31 रन से पीछे रह गई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं