विराट सेना अफ्रीकी टीम की चुनौती से निपटने के लिए दक्षिण अफ्रीका (South Africa) पहुंच चुकी है. टीम को यहां क्रमशः तीन-तीन मैचों की टेस्ट एवं वनडे श्रृंखला खेलनी है. टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम की अगुवाई विराट कोहली (Virat Kohli) करेंगे. वहीं वनडे प्रारूप में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के चोटिल होने के बाद केएल राहुल (KL Rahul) टीम की अगुवाई करते हुए नजर आ सकते हैं. बहरहाल बात करें अफ्रीकी दौरे पर टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के प्रदर्शन के बारे में तो यहां अबतक भारतीय खिलाड़ी कुछ खास करिश्मा दिखाने में नाकामयाब रहे हैं. हाल यह है कि भारतीय टीम ने अबतक दक्षिण अफ्रीका दौरे पर सात सीरीज खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया को छह मौकों पर हार का सामना करना पड़ा है. बॉक्सिंग डे से शुरू होने वाली आगामी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले बात करें पिछले कुछ वर्षों में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया के प्रदर्शन के बारे में तो वो इस प्रकार है-
भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा (1992-93):
लगभग तीन दशक पहले अफ्रीकी दौरे पर गई भारतीय टीम की अगुवाई मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) कर रहे थे. इस दौरान दोनों टीमों के बीच कुल चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेली गई. इस ऐतिहासिक श्रृंखला को मेजबान टीम ने 1-0 से अपने नाम किया.
स्टीव स्मिथ ने इन 3 दिग्गजों का तोड़ दिया बड़ा रिकॉर्ड
इस श्रृंखला को कई अहम मुद्दों की वजह से अब भी याद किया जाता है. दरअसल सीरीज में उमर हेंड्रिक्स अफ्रीका के लिए क्रिकेट खेलने वाले पहले अश्वेत क्रिकेटर बने. इस दौरान उन्होंने मैदान में उतरते हुए एक खास उपलब्धि भी हासिल की. हेंड्रिक्स ने 40 साल और 295 दिन में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. बता दें हेंड्रिक्स टेस्ट क्रिकेट में सबसे उम्रदराज डेब्यू करने वाले क्रिकेटर हैं.
इसके अलावा इस सीरीज में पहली बार रीप्ले टीवी का इस्तमाल किया गया. भारतीय महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर जो उस दौरान महज 19 साल के थे टीवी रीप्ले में आउट होने वाले पहले क्रिकेटर बनें थे. वहीं इस सीरीज में केप्लर वेसल्स ने शतक जड़ते हुए एक खास उपलब्धि हासिल की थी. दरअसल वह ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलते हुए शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने थे.
भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा (1996-97):
साल 1996-97 में भारतीय टीम ने देश के महान पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया. इस दौरान दोनों टीमों के बीच कुल तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेली गई. इस श्रृंखला को मेजबान टीम ने 2-0 से अपने नाम किया.
तीन मैचों की इस टेस्ट श्रृंखला का पहला मुकाबला डरबन में खेला गया. वहीं दूसरा एवं तीसरा मुकाबला क्रमश केपटाउन और जोहान्सबर्ग में. डरबन टेस्ट में अफ्रीकी टीम ने भारत को जहां 328 रनों से शिकस्त दी, वहीं दूसरे मुकाबले में भी मेजबान टीम ने 282 रनों के बड़े अंतर से विजयश्री हासिल की.
टीम इंडिया के लिए सुखद भरी खबर यह रही कि वह तीसरा टेस्ट मुकाबला ड्रा कराने में कामयाब रही. तीसरे टेस्ट मुकाबले में देश के लिए महान पूर्व बल्लेबाज एवं मौजूदा समय में देश के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने संकटमोचक की भूमिका निभाई थी.
भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा (2001-02):
साल 2001-02 में भारतीय टीम की कमान मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष एवं पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के हाथों में थी. इस दौरान दोनों टीमों के बीच कुल दो मुकाबले खेले गए. पहला टेस्ट मैच ब्लोमफोन्टेन में आयोजित हुआ. यहां मेजबान टीम ने नौ विकेट से बड़ी जीत हासिल की. वहीं इस श्रृंखला का दूसरा मुकाबला 16 नवंबर से 20 नवंबर के बीच पोर्ट एलिजाबेथ में खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह टेस्ट मुकाबला ड्रा रहा था.
भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा (2006-07):
साल 2006-07 में टीम के कप्तान सौरव गांगुली और मुख्य कोच ग्रेग चैपल के बीच चल रहे विवाद के बीच राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम की कमान संभाली. इस दौरान दोनों टीमों के बीच कुल तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेली गई.
दोनों हाथ से मैदान में चलता है इस युवा स्पिनर का जादू, वीडियो देख चकरा जाएगा दिमाग
भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में एस श्रीसंत की घातक गेंदबाजी के बदौलत जोहान्सबर्ग टेस्ट 123 रनों से अपने नाम किया. हालांकि टीम अगले दो मुकाबलों में कुछ खास करिश्मा दिखाने में नाकामयाब रही. टीम इंडिया को डरबन टेस्ट में 174 और केप टाउन टेस्ट में पांच विकेट से शिकस्त खानी पड़ी थी.
भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा (2010-11):
भारतीय टीम ने साल 2010-11 में तीन टेस्ट मैचों के लिए धोनी की अगुवाई में अफ्रीका का दौरा किया. बतौर कप्तान धोनी का यह पहला अफ्रीका दौरा था. टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज धोनी सेना ने इस दौरान मेजबान टीम को जबरदस्त टक्कर दी. हाल यह रहा कि अफ्रीका ने सेंचुरियन टेस्ट जहां एक पारी और 25 रन से अपने नाम किया, वहीं भारतीय टीम ने पलटवार करते हुए डरबन टेस्ट में 87 रनों से विजयश्री हासिल की.
इस श्रृंखला का तीसरा मुकाबला दो जनवरी से छह जनवरी के बीच केप टाउन में खेला गया. इस मुकाबले में दोनों टीमों ने जीत हासिल करने के लिए कड़ी मसक्कत की, लेकिन यह मुकाबला ड्रा रहा.
मुंबई एयरपोर्ट पर बस से उतरते ही विराट ने कहा-बेबी का फोटो मत लेना, देखिए VIDEO
भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा (2014-15):
एक बार फिर भारतीय टीम धोनी की अगुवाई में दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए अफ्रीका में आमने-सामने हुई. इस दौरान टीम इंडिया को एक बार फिर अफ्रीका में मायूसी हाथ लगी. दरअसल जोहान्सबर्ग टेस्ट ड्रा होने बाद मेजबान टीम ने डरबन टेस्ट में जबरदस्त वापसी की और भारतीय टीम को 10 विकेट से करारी शिकस्त देते हुए श्रृंखला को 1-0 से अपने नाम कर लिया. डरबन टेस्ट में अफ्रीका के लिए डेल स्टेन जबरदस्त लय में नजर आए. स्टेन को उम्दा प्रदर्शन करने के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी खिलाड़ी चुना गया.
भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा (2017-18):
धोनी के बाद भारतीय टीम के अगले कप्तान बनें विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई में टीम इंडिया ने साल 2017-18 में अफ्रीका का दौरा किया. इस दौरान दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेली. इस श्रृंखला के पहले एवं दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम को क्रमशः 72 एवं 135 रनों से हार झेलनी पड़ी.
वहीं विराट सेना ने जोहान्सबर्ग टेस्ट में वापसी करते हुए 63 रनों से जीत हासिल की. जोहान्सबर्ग टेस्ट में उम्दा प्रदर्शन करने के लिए भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया.
भारतीय क्रिकेट टीम विवाद : कप्तान को लेकर विवादों का लंबा इतिहास
.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं