विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2021

स्टीव स्मिथ ने इन 3 दिग्गजों का तोड़ दिया बड़ा रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट में रेड बॉल क्रिकेट के तीन धुरंधरों को पछाड़ते हुए स्टीव स्मिथ ने एक खास मुकाम हासिल कर लिया है

स्टीव स्मिथ ने इन 3 दिग्गजों का तोड़ दिया बड़ा रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलियाई स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ
एडिलेड:

ऑस्ट्रेलिया (Australia) और इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के बीच एडिलेड स्थित ओवल में खेले जा रहे 'द एशेज' के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के 32 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने खास मुकाम हासिल किया है. दरअसल स्मिथ एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में 93 रनों की उम्दा अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में 36वें स्थान पर पहुंच गए हैं. इस दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में टेस्ट क्रिकेट के तीन धुरंधरों को पीछे भी छोड़ा है. 

स्टीव स्मिथ ने इस मामले में जिन तीन क्रिकेटरों को पछाड़ा है उसमें वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के 70 वर्षीय पूर्व बल्लेबाज गॉर्डन ग्रीनिज, न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के 37 वर्षीय मौजूदा खिलाड़ी रॉस टेलर और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज कॉलिन काउड्रे का नाम शामिल है. 

नेसेर ने डेब्यू टेस्ट में ही दिग्गजों को किया हैरान, खुशी से झूम उठे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, देखें Video

बता दें ग्रीनिज ने अपनी टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में 108 मैच खेलते हुए 185 पारियों में 44.72 की एवरेज से 7558, टेलर ने 110 मैच खेलते हुए 193 पारियों में 44.87 की एवरेज से 7584 और काउड्रे ने 114 मैच खेलते हुए 188 पारियों में 44.06 की एवरेज से 7624 रन बनाए हैं.

वहीं बात करें स्मिथ के टेस्ट क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने खबर लिखे जानें तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 79* टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 141 पारियों में 61.65 की एवरेज से 7645 रन बना लिए हैं. स्मिथ के बल्ले से इस दौरान 27 शतक और 32 अर्धशतक भी निकले हैं. टेस्ट क्रिकेट में स्मिथ का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 239 रन है.    

भारतीय क्रिकेट टीम विवाद : कप्तान को लेकर विवादों का लंबा इतिहास

. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com