विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2021

नेसेर ने डेब्यू टेस्ट में ही दिग्गजों को किया हैरान, खुशी से झूम उठे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, देखें Video

दरअसल बीते कल 473 रन पर ऑस्ट्रेलियाई पारी के घोषित होने के बाद जब इंग्लिश खिलाड़ी मैदान में बल्लेबाजी के लिए उतरे तो उस दौरान मेजबान टीम की गेंदबाजी जबरदस्त लय में नजर आई..

नेसेर ने डेब्यू टेस्ट में ही दिग्गजों को किया हैरान, खुशी से झूम उठे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, देखें Video
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जश्न मनाते हुए
एडिलेड:

ऑस्ट्रेलिया (Australia) और इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के बीच जारी 'द एशेज' श्रृंखला का दूसरा मुकाबला बीते 16 दिसंबर से एडिलेड (Adelaide) स्थित ओवल मैदान में खेला जा रहा है. मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए एडिलेड टेस्ट से 31 वर्षीय तेज गेंदबाज माइकल नेसेर (Michael Neser) अपने टेस्ट करियर का आगाज कर रहे हैं. नेसेर अपने डेब्यू मुकाबले में ही इंग्लिश टीम के लिए काफी घातक बनते नजर आ रहे हैं. 

दरअसल बीते कल 473 रन पर ऑस्ट्रेलियाई पारी के घोषित होने के बाद जब इंग्लिश खिलाड़ी मैदान में बल्लेबाजी के लिए उतरे तो उस दौरान मेजबान टीम की गेंदबाजी जबरदस्त लय में नजर आई. इस दौरान अपना पहला टेस्ट मुकाबला खेल रहे नेसेर ने भी जबरदस्त गेंदबाजी की. उन्होंने एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन 1.4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए हसीब हमीद (Haseeb Hameed) के रूप में अपना पहला टेस्ट विकेट भी चटकाया.

दोनों हाथ से मैदान में चलता है इस युवा स्पिनर का जादू, वीडियो देख चकरा जाएगा दिमाग

नेसेर के विकेट लेते ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी काफी जोस में नजर आए. इस दौरान सभी खिलाड़ियों ने उन्हें उनके पहले टेस्ट विकेट के लिए गर्मजोशी के साथ बधाई भी दी. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के इस खुशनुमा पल का एक वीडियो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो में सभी खिलाड़ी सफलता मिलने के बाद जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम विवाद : कप्तान को लेकर विवादों का लंबा इतिहास

. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com