सोशल मीडिया पर भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) का एक वीडियो क्लिप काफी वायरल हो रहा है जिसमें वे बस से उतर रहे हैं. बस से उतरते ही विराट ने वहां पर फोटो खड़े फोटोग्राफर्स से कहा कि 'प्लीज आप बेबी का फोटो मत लेना'. बस से पहले विराट उतरे इसके बाद अनुष्का शर्मा. ये वाक्या मुंबई एयरपोर्ट का है जहां से टीम साउथ अफ्रीका के लिए रवाना हुई थी. अनुष्का शर्मा अपनी बेटी वामिका के साथ थीं. विराट और अनुष्का दोनों अपनी बेटी की कोई भी तस्वीरे सोशल मीडिया पर नहीं शेयर करते हैं. वीडियो में विराट कोहली ये बात कहते हुए साफ सुनाई दे रहे हैं. अनुष्का और विराट के बेटी इसी साल जनवरी में पैदा हुई थीं.
यह पढे़ं- रोहित शर्मा बैंगलोर में बने 'टीचर', नहीं जा रहे साउथ अफ्रीका के दौरे पर, देखें क्लास के Photos
आपको बता दें कि भारत को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में तीन टेस्ट और तीन एकदिवसीय मैच खेलने हैं. दौरे की शुरुआत 26 दिसंबर को जोहान्सबर्ग (Johannesburg) में बॉक्सिंग डे टेस्ट से होनी है. भारत अभी तक साउथ अफ्रीका में एक बार भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है. कोहली जरूर इस बार सीरीज जीतकर ये रिकॉर्ड भी अपने नाम करना चाहेंगे, लेकिन विराट कोहली पिछले दो साल से एक भी टेस्ट शतक नहीं लगा पाए हैं और सिर्फ शतक ही नहीं बल्कि उनका रन बनाने का औसत भी 26.04 का रहा है जो कि उनके करियर के औसत से काफी कम है.
यह पढे़ं-पाकिस्तानी टीम की फील्डिंग का एक और video हुआ वायरल, मैदान पर ही लड़ पड़े दोनों खिलाड़ी
उनके करियर का औसत 56.41 का रहा है. टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय क्रिकेट में काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं. BCCI ने इस महीने की शुरुआत में रोहित शर्मा को भारत का पूर्णकालिक ODI और T20I कप्तान नियुक्त किया था, जबकि कोहली को टेस्ट कप्तान बनाया गया था. रोहित को अजिंक्य रहाणे की जगह भारत के टेस्ट उप-कप्तान के रूप में भी पदोन्नत किया गया था, जो पिछले काफी टाइम से अपनी फॉर्म से जूझ रहे हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम विवाद : कप्तान को लेकर विवादों का लंबा इतिहास
.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं