
भारतीय टीम में श्रीसंत की वापसी को लेकर पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा और श्रीसंत ट्विटर पर भिड़ गए हैं. दरअसल बहस तब से शुरू हुई जब ट्विट्टर पर एक क्रिकेट प्रेमी ने आकाश चोपड़ा से पूछा कि श्रीसंत को लेकर उनकी राय क्या है? क्या टीम में श्रीसंत की कभी वापसी होगी तब आकाश चोपड़ा ने जवाब दिया नहीं.
— Aakash Chopra (@cricketaakash) January 31, 2017
फिर आकाश चोपड़ा ने लिखा “जब स्पॉट फिक्सिंग के मामले में थोड़ा सख्त हूं, रिकॉर्ड मिटाकर समझौता कर उदाहरण बनने का मैं विरोध करता हूं. लेकिन यह मेरी अपनी राय है.”
फिर श्रीसंत ने फेसबुक के एक पोस्ट को ट्विटर पर आकाश चोपड़ा को टैग करते हुए लिखा “आप दोहरा रवैया कैसे अपना सकते हैं, आप को भाई कहने में मुझे शर्म आ रही है, आपने जो रिप्लाई किया उसे जानकर मुझे दुःख हो रहा है? मैं ज़रूर खेलूंगा.I'm a bit of a hardliner when it comes to match-spot fixing...for expunging records and setting precedents. But that's my opinion. https://t.co/X8OXh4KNSr
— Aakash Chopra (@cricketaakash) January 31, 2017
आकाश चोपड़ा ने श्रीसंत के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, यह दोहरा मापदंड नहीं है, यह मेरी राय है और मैं इसमें कायम हूं. मेरे खुद के भाई के लिए भी मेरी ऐसी राय होती.@cricketaakash how can u be so 2 faced?? Bro?? Ashamed to even call u that ..really sad to know (what have u replied?? Really..I will play pic.twitter.com/r4Ervw5sox
— Sreesanth (@sreesanth36) February 3, 2017
फिर श्रीसंत ने जवाब देते हुए लिखा कि चाहे कितना भी छोटा मौका मिले वह देश के लिए जरूर खेलेंगे. श्रीसंत ने लिखा मुझ पर भरोसा रखिये मैं क्रिकेट दिल जान से खेलता हूं. फिर आकाश चोपड़ा ने श्रीसंत के ट्वीट के जवाब में लिखा कि आपकी इच्छा पूरी हो और भगवान आपको आशीर्वाद दे.Not two-faced. That's my opinion and I stand by it. Never told anyone anything else. I would have the same opinion for my own brother. https://t.co/gGSLqXbZui
— Aakash Chopra (@cricketaakash) February 3, 2017
अब मामला यहीं ख़त्म नहीं हुआ. श्रीसंत ने आकाश चोपड़ा को टैग करते हुए लिखा “मैं आशा करता हूं आप का देशद्रोही वाला कमेन्ट उन 13 लोगों के लिए भी होना चाहिए, जिन्हें आरोपित करने के बाद उनके लिफाफे नहीं खोले गए.”@sreesanth36 I wish you well. God bless.
— Aakash Chopra (@cricketaakash) February 3, 2017
श्रीसंत का जवाब देते हुए आकाश चोपड़ा ने लिखा कि मैंने देशद्रोही जैसे शब्द का इस्तेमाल नहीं किया है और इस मामले में मेरी राय व्यक्ति विशेष पर नहीं. सबके लिए एक नियम होना चाहिए.@cricketaakash I will play for the country no matter how small my chances are..trust me on that..mai cricket Dil jaan se kheltha u
— Sreesanth (@sreesanth36) February 3, 2017
@cricketaakash I hope ur comments about desh drohi.....etc,also includes the other 13 people who was charged Nd the unopened envelope..
— Sreesanth (@sreesanth36) February 3, 2017
आकाश चोपड़ा को जवाब देते हुए श्रीसंत ने लिखा कि बहुत जल्द ही मुझे खेलते हुए आपकी कमेंट्री सुनना चाहूंगा और यह बहुत जल्दी होगा. इस के जवाब में अकाश चोपड़ा ने लिखा, मैं हमेशा आपके क्रिकेट स्किल की प्रशंसा करता रहा हूं.I didn't use the word 'desh drohi' but yes, my opinion on this issue isn't subjective. One rule for everyone. https://t.co/kooirNK4UE
— Aakash Chopra (@cricketaakash) February 3, 2017
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं