Rohit Sharma Last Over Field Placement: मुंबई इंडियन्स ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में गुरुवार को यहां पंजाब किंग्स को बेहद रोमांचक मुकाबले में नौ रन से हराया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर पंजाब किंग्स ने पहले गेंदबाज़ी का फैसलें करते हुए मुंबई को बल्लेबाज़ी का न्योता दिया जिसके बाद मुंबई ने सूर्यकुमार यादव की 53 गेंद में 78 रन की आक्रामक पारी से सात विकेट पर 192 रन बनाने के बाद पंजाब को 19.1 ओवर में 183 रन पर आउट कर दिया. इस जीत से मुंबई सात मैच में तीन जीत से सातवें पायदान पर पहुंच गया जबकि सात मैचों में पांचवीं हार के बाद पंजाब नौवें स्थान पर खिसक गया.
आखिरी ओवर में हुआ कुछ ऐसा
मुंबई इंडियंस के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स को 14 रन के निजी स्कोर पर चार झटके लग चुके थे जिसके बाद पंजाब किंग्स को एक बड़ी साझेदारी की जरूरत थी जो शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा के बीच हुई, आशुतोष और शशांक सिंह (25 गेंद में 41 रन) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से टीम को जीत कर दहलीज तक पहुंचा दिया था. आशुतोष ने अपनी पारी में सात शानदार छक्के और दो चौके लगाये. उन्होंने आठवें विकेट के लिए हरप्रीत बराड़ (21) के साथ 32 गेंद में 57 रन की साझेदारी की.
Rohit Sharma as a Leader tonight. pic.twitter.com/fTitUhm81H
— Tim Bhau (@Tim_Bhau) April 18, 2024
शशांक ने भी तीन अहम साझेदारियां कर पंजाब के लिए मंच तैयार किया. उन्होंने पांचवें विकेट के लिए हरप्रीत सिंह (13) के साथ 28 गेंद में 35, जितेश शर्मा (नौ) के साथ छठे विकेट के लिए 15 गेंद में 28 और आशुतोष के साथ 17 गेंद में 34 रन जोड़े, मुकाबला तब जा कर अंतिम ओवर में पंहुचा और पंजाब किंग्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 12 रनों की दरकार थी और 1 विकेट शेष था. मुंबई इंडियन के कप्तान हार्दिक ने आकाश मधवाल को गेंदबाज़ी की जिम्मेदारी सौपी, लेकिन उसके बाद मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा, आकाश मधवाल और हार्दिक के साथ फील्ड सेटिंग करते हुए नज़र आये.
Rohit had placed Nabi to deep cover due to which MI got Rabada 's wicket through Runout pic.twitter.com/X2hoYyxd6Y
— Berlin (@BlueandGoldAura) April 18, 2024
Man of the Match for me🙏🏻
— Bruce Wayne (@_Bruce__007) April 18, 2024
Mohammad Nabi changed the whole game by his catches and the last runout 🔥 pic.twitter.com/pSNuGCe4Ml
रोहित शर्मा ने मोहम्मद नबी को डीप कवर पर भेजा और उसके बाद आखिरी ओवर की पहली गेंद वाइड करार दी गई लेकिन उसकी अगली ही गेंद पर रबाडा ने डीप कवर पर खड़े नबी के पास गेंद को खेल दिया और पहले रन के बाद दूसरा रन चुराने के चक्कर में भागे लेकिन नबी ने गेंद ईशान किशन की ओर फेका और रबाडा रन आउट हो गए और मुंबई ने मुकाबले को 9 रनों से जीत लिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं