विज्ञापन

T20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की वह पारी जिसने भारत को बनाया 'चैंपियन', लेकिन क्रिकेट के इतिहास में कहीं खोकर रह गई

Rohit Sharma most underrated innings for India T20 Cricket: लेकिन इन सबके अलावा एक खिलाड़ी और था जिसने भारत की जीत की नींव रखी थी, वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि रोहित शर्मा थे. रोहित ने ऐतिहासिक फाइनल में एक ऐसी पारी खेली थी जिसके बारे में आज शायद लोग  ज्यादा बात नहीं करते हैं लेकिन

T20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की वह पारी जिसने भारत को बनाया 'चैंपियन', लेकिन क्रिकेट के इतिहास में कहीं खोकर रह गई
T20 World Cup 2024 Rohit Sharma

Rohit Sharma In 2007 T20 World Cup Final: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आगाज 2 जून से होने वाला है. भारतीय टीम अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलने वाली है. इसके बाद  भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को महामुकाबला खेला जाएगा. न्यूयॉर्क में दोनों टीमों के बीच महामुकाबला खेला जाएगा. बता दें कि 2007 में जब भारत ने टी20 का खिताब जीता था तो उस ऐतिहासिक फाइनल में विरोधी टीम के तौर पर पाकिस्तान थी. फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 रन से हरा दिया था. फाइनल मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी की थी और 157 रन बनाए थे जिसके बाद पाकिस्तानी टीम 152 रन ही बना सकी. मिस्बाह के रूप में पाकिस्तान का आखिरी विकेट गिरा था. इस जीत का पूरा श्रेयस धोनी की कप्तानी और गौतम गंभीर की पारी को गया. इसके अलावा फाइनल में इरफान पठान ने भी गजब की गेंदबाजी की थी और 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट लिए थे. टी-20 का खिताब जीतने के बाद इन खिलाड़ियों को जीत का पूरा श्रेय गया था. 

लेकिन इन सबके अलावा एक खिलाड़ी और था जिसने भारत की जीत की नींव रखी थी, वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि रोहित शर्मा थे. रोहित ने ऐतिहासिक फाइनल में एक ऐसी पारी खेली थी जिसके बारे में आज शायद लोग  ज्यादा बात नहीं करते हैं लेकिन उनकी उस पारी ने ही भारत के लिए जीत की एक तरह से नींव रखी थी. 

रोहित ने अहम समय में बनाए थे 16 गेंद पर नाबाद 30 रन

दरअसल, फाइनल में भारत की बल्लेबाजी बेहद ही औसत रही थी. 111 रन पर भारत के 4 विकेट गिर गए थे. लेकिन दूसरे छोर से  गंभीर शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे. धोनी (Dhoni) के आउट होने पर रोहित (Rohit Sharma बल्लेबाजी करने आए. यहां से भारत को तेजी से रन बनाना था. तेजी से रन बनाने की कोशिश में गंभीर 130 रन के स्कोर पर आउट हो गए. इस समय भारत का स्कोर 18 ओवर में केवल 130 रन था. अब दो ओवर का खेल शेष था, क्रीज पर युवा रोहित शर्मा और इरफान पठान मौजूद थे. तब ऐसे में रोहित ने इरफान के साथ मिलकर धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की जिसके कारण ही भारतीय टीम 20 ओवर में 157 रन पर पहुंच पाई. रोहित ने 16 गेंद पर 30 रन बनाए जिसने ही मैच में सारा फर्क पैदा कर दिया था. आखिर में भारत 5 रन से जीता लेकिन इसका श्रेय रोहित की पारी को नहीं मिला. (Rohit Sharma 2007 T20 World Cup Final Best best inning)

युवराज ने भी माना, रोहित की पारी थी बेमिसाल

रोहित की उस पारी को याद करते हुए युवी ने कहा, "हर कोई गौतम औऱ मेरी पारी को लेकर बात करते हैं लेकिन फाइनल में रोहित ने जो 16 गेंद पर 30 रन बनाए थे, जिसकी बदौलत हम 157 रन तक पहुंचे थे. रोहित की पारी को कोई याद नहीं करता है लेकिन मुझे लगता है कि वह पारी टूर्नामेंट की सबसे महत्वपूर्ण पारी में से एक थी. इरफान प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे लेकिन रोहित की पारी बहुत खास थी."

रोहित की पारी को जाना चाहिए था श्रेय- गौतम गंभीर

स्पोर्टसकीड़ा से बात करते हुए गंभीर ने रोहित की पारी को याद किया था. गंभीर ने रोहित की उस ऐतिहासिक पारी को लेकर कहा, "लोग मेरी पारी और टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में इरफान पठान की गेंदबाजी के बारे में बात करते हैं, लेकिन रोहित शर्मा की पारी ने जो योगदान  दिया था, भारत की जीत के लिए बहुत महत्वपूर्ण थी."
'
अब रोहित शर्मा हैं टीम के कप्तान

अब रोहित शर्मा कप्तान के तौर पर टी-20 वर्ल्डकप में उतरने वाले हैं. वनडे वर्ल्ड कप में खिताब जीतने से रोहित एंड कंपनी चूक गई थी. अब इस टी-20 वर्ल्ड कप में रोहित चाहेंगे कि खिताब अपने नाम करने में सफल रहे. यह टी 20 वर्ल्ड कप रोहित शर्मा के लिए आखिरी टी-20 वर्ल्ड कप है. 

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के मैच (India Match in T20 World Cup in Indian Timing) 

Latest and Breaking News on NDTV

ये भी पढ़े-  T20 WC 2024: विश्व क्रिकेट के इन छह सितारों पर रहेगी नज़र, रिकॉर्ड के हैं बादशाह

ये भी पढ़े-   Ind vs Ban Warm-up: कोहली अमेरिका में टीम इंडिया से जुड़े, लेकिन इस वजह से वॉर्म-अप मैच खेलना मुश्किल

ये भी पढ़े-  रिकी पोंटिंग की भविष्यवाणी, T20 WC 2024 में विश्व क्रिकेट का ये घातक गेंदबाज़ लेगा सबसे ज्यादा विकेट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
ICC Women's World Cup: भारतीय बल्लेबाजों का शर्मनाक प्रदर्शन, न्यूजीलैंड के खिलाफ 58 रनों से गंवाया मैच
T20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की वह पारी जिसने भारत को बनाया 'चैंपियन', लेकिन क्रिकेट के इतिहास में कहीं खोकर रह गई
IND vs BAN: Captain Rohit Sharma took a shocking decision in the second test, this happened for the first time after 60 years
Next Article
IND vs BAN: दूसरे टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा ने लिया चौंकाने वाला फैसला, 60 साल के बाद पहली बार हुआ ऐसा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com