
ऑस्ट्रेलिया के दो बार के विश्व कप विजेता कप्तान रिकी पोंटिंग इंडियन प्रीमियर लीग के सातवें सत्र के लिए सलाहकार की भूमिका में मुंबई इंडियन्स से जुड़ गए हैं।
आधुनिक युग के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक पोंटिंग पिछले साल खिताब जीतने वाले मुंबई इंडियन्स का हिस्सा थे और उन्होंने शुरुआती कुछ मैचों में टीम की कप्तानी भी की थी, लेकिन बाद में यह जिम्मेदारी मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा को सौंप दी। पोंटिंग यूएई चरण के अंतिम दो मैचों के लिए टीम के साथ होंगे।
दुबई पहुंचने पर टीम के साथ बातचीत के बाद पोंटिंग ने कहा, मैं एक बार फिर मुंबई इंडियन्स के साथ काम करके खुश हूं। उन्होंने कहा, पिछले साल उनके साथ सत्र शानदार रहा और समझ में आया कि हमारे खिलाड़ियों में फ्रेंचाइजी के प्रति कितना जुनून है। मुझे लगता है हमारे अंदर आग है और हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। मुंबई इंडियन्स आईपीएल सात के अपने चौथे मैच में रविवार को शारजाह में दिल्ली डेयरडेविल्स से भिड़ेगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं