Ravindra jadeja wicket controversy: पहले टेस्ट मैच (IND vs ENG 1st Test) में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कमाल की बल्लेबाजी की और 87 रन बनाकर जो रूट (Joe Root) की गेंद पर LBW आउट हुए. बता दें कि जिस तरह से जडेजा को आउट दिया गया उसने फैन्स के बीच बवाल मचा दिया है. दरअसल, रूट की गेंद को रक्षात्मक तरीके से खेलने के चक्कर में गेंद को पैड पर खा गए. जिसके बाद रूट ने LBW की अपील की जिसे मैदानी अंपायर ने मान लिया और आउट करार दे दिया. जिसके बाद जडेजा ने DRS लिया. टीवी रिप्ले में देखने के बाद यह पता चल रहा था कि गेंद बल्ले और पैड पर एक साथ लगी है. अंपायर ने इसे बार-बार देखा. लेकिन इसके बाद भी हॉक-आई पर देखा गया तो जडेजा स्टंप के सामने पकड़े गए, जिसके बाद थर्ड अंपायर ने अंपायर कॉल के जरिए जडेजा को LBW आउट करार दे दिया.
यह भी पढ़ें:
Ranji Trophy 2024: मनोज तिवारी का बड़ा रिकॉर्ड, कारनामा करने वाले बंगाल के केवल चौथे बल्लेबाज बने
जडेजा को आउट दिए जाने के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स अपने-अपने तर्क देते हुए रिएक्ट कर रहे हैं. फैन्स का मानना है कि पहले गेंद बल्ले पर लगी थी. तो वहीं कुछ लोगों का मानना है कि गेंद बल्ले और पैड पर एक साथ लगी थी. अंपायर को बल्लेबाज के पक्ष में इसका फैसला देना चाहिए था. इसके अलावा कुछ लोगों का मानना है कि थर्ड अंपायर ने कंफ्यूजन में जडेजा को आउट करार दे दिया .
Bat first or pad first? 🤔 A tough call for sure and that means Jadeja has to go on 87. Another Indian batsman fails to get past that 💯 run mark.#INDvsENG pic.twitter.com/jcEZvcjhXv
— Ridhima Pathak (@PathakRidhima) January 27, 2024
Ravindra Jadeja is unlucky here.
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) January 27, 2024
- Out or Not out? pic.twitter.com/OPsFjRA1bT
वैसे, जडेजा 87 रन पर आउट हुए. जडेजा ने एक खास रिकॉर्ड अभी अपने नाम कर लिया. रविंद्र जडेजा सबसे ज्यादा छक्का लगाने के मामले में सनथ सयसूर्या से आगे निकल गए हैं. जयसूर्या ने टेस्ट में 59 छक्का लगाए थे तो वहीं अब जडेजा के नाम टेस्ट में 60 छक्का दर्ज हो गया है.
Ravindra Jadeja is unlucky here. - Out or Not out?
— bhavishya aneja (@AnejaBhavi55798) January 27, 2024
#INDvsENG #Bigboss17finale #MonkeyMan #Fighter #Djokovic #श्रीराम pic.twitter.com/fK6uiae7En
वहीं, पहले टेस्ट में भारतीय टीम पहली पारी में 436 रन पर आउट हुए. भारत ने इंग्लैंड पर 190 रन की बढ़त बना ली है. भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन जडेजा ने बनाए. जडेजा ने 90 रन की पारी खेली थी तो वहीं केएल राहुल ने 86 रन बनाए. जायसवाल ने भी कमाल की पारी खेलते हुए 80 रन बनाए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं