विज्ञापन

VIDEO: जड्डू पाजी की फिरकी का कोई जवाब नहीं, छक्के-चौके बरसाने वाले स्टार को दिन में दिखा दिए तारे

Ravindra Jadeja vs Sam Konstas, Australia vs India, 4th Test: मेलबर्न टेस्ट में भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने जिस खूबसूरती के साथ सैम कोंस्टास को आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है. उसे देख हर कोई हैरान है.

VIDEO: जड्डू पाजी की फिरकी का कोई जवाब नहीं, छक्के-चौके बरसाने वाले स्टार को दिन में दिखा दिए तारे
रवींद्र जडेजा ने सैम कोंस्टास को किया एलबीडब्ल्यू

Ravindra Jadeja vs Sam Konstas, Australia vs India, 4th Test: क्रिकेट प्रेमियों के इंतजार का पल समाप्त हो चुका है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में शुरू हो गया है. विपक्षी टीम ऑस्ट्रेलिया की तरफ से शुरुआती ओवरों में ही युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास जबर्दस्त लय में नजर आए, लेकिन टीम इंडिया के धुरंधर ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने उन्हें जिस तरह से आउट करते हुए पवेलियन की राह दिखाई. इसे देख हर कोई चकित रह गया. 

दरअसल, मैच में काफी आक्रामक रुख में नजर आ रहे कोंस्टास के सामने जब भारतीय तेज गेंदबाज निराधार साबित नजर हो रहे थे. उस दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने अपने सबसे अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की तरफ रुख किया. जडेजा ने अपने कप्तान को निराश भी नहीं किया और 20वें ओवर की दूसरी ही गेंद पर कोंस्टास को एलबीडब्ल्यू करते हुए पवेलियन जाने पर मजबूर कर दिया. 

जडेजा की ऑफ स्पिन पर चकमा खा गए कोंस्टास

जडेजा की पहली ही गेंद पर चकमा खाने वाले कोंस्टास दूसरी गेंद पर चारो खाने चित हो गए. दरअसल, भारतीय ऑलराउंडर ने पारी की दूसरी गेंद मिडिल स्टंप को निशाना बनाकर डाला था, जो टप्पा खाने के बाद थोड़ी सी बाहर निकली. 

नतीजा ये रहा कि कोंस्टास यहां पूरी तरह से बिट हो गए. इस दौरान गेंद को स्टंप के लाइन में देखकर भारतीय गेंदबाज ने जोरदार अपील की. अंपायर भी उनसे सहमत नजर आए. नतीजन युवा सलामी बल्लेबाज को एलबीडब्ल्यू होकर पवेलियन का रुख करना पड़ा. 

आउट होने से पूर्व कोंस्टास ने सबका जीता दिल 

आउट होने से पूर्व पारी का आगाज करते हुए कोंस्टास का जलवा रहा. टीम के लिए उन्होंने पारी का आगाज करते हुए कुल 65 गेंदों का सामना किया. इस बीच 92.31 की स्ट्राइक रेट से 60 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से छह चौके और दो बेहतरीन छक्के निकले. 

यह भी पढ़ें- Sam Konstas: पहले रचा इतिहास, फिर टीम इंडिया की उड़ाई नींद, बुमराह को भी नहीं छोड़ा, आखिर कौन है ये सैम कोंस्टास?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com