Ravindra Jadeja vs Sam Konstas, Australia vs India, 4th Test: क्रिकेट प्रेमियों के इंतजार का पल समाप्त हो चुका है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में शुरू हो गया है. विपक्षी टीम ऑस्ट्रेलिया की तरफ से शुरुआती ओवरों में ही युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास जबर्दस्त लय में नजर आए, लेकिन टीम इंडिया के धुरंधर ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने उन्हें जिस तरह से आउट करते हुए पवेलियन की राह दिखाई. इसे देख हर कोई चकित रह गया.
दरअसल, मैच में काफी आक्रामक रुख में नजर आ रहे कोंस्टास के सामने जब भारतीय तेज गेंदबाज निराधार साबित नजर हो रहे थे. उस दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने अपने सबसे अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की तरफ रुख किया. जडेजा ने अपने कप्तान को निराश भी नहीं किया और 20वें ओवर की दूसरी ही गेंद पर कोंस्टास को एलबीडब्ल्यू करते हुए पवेलियन जाने पर मजबूर कर दिया.
Ravindra Jadeja ended a most crucial test debutant Australian inning of the recent time. Madman Sam Konstas went back to pavilion after 95 minutes of madness. pic.twitter.com/FFqueiSotg
— Ganpat Teli (@gateposts_) December 26, 2024
जडेजा की ऑफ स्पिन पर चकमा खा गए कोंस्टास
जडेजा की पहली ही गेंद पर चकमा खाने वाले कोंस्टास दूसरी गेंद पर चारो खाने चित हो गए. दरअसल, भारतीय ऑलराउंडर ने पारी की दूसरी गेंद मिडिल स्टंप को निशाना बनाकर डाला था, जो टप्पा खाने के बाद थोड़ी सी बाहर निकली.
नतीजा ये रहा कि कोंस्टास यहां पूरी तरह से बिट हो गए. इस दौरान गेंद को स्टंप के लाइन में देखकर भारतीय गेंदबाज ने जोरदार अपील की. अंपायर भी उनसे सहमत नजर आए. नतीजन युवा सलामी बल्लेबाज को एलबीडब्ल्यू होकर पवेलियन का रुख करना पड़ा.
आउट होने से पूर्व कोंस्टास ने सबका जीता दिल
आउट होने से पूर्व पारी का आगाज करते हुए कोंस्टास का जलवा रहा. टीम के लिए उन्होंने पारी का आगाज करते हुए कुल 65 गेंदों का सामना किया. इस बीच 92.31 की स्ट्राइक रेट से 60 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से छह चौके और दो बेहतरीन छक्के निकले.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं