विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2024

Ranji Trophy 2024: आर्यन जुयाल का नाबाद शतक, उत्तर प्रदेश ने हासिल की मजबूत बढ़त, जानें बाकी मैचों का भी हाल

दूसरी पारी में उत्तर प्रदेश ने शानदार शुरुआत की जिसमें जुयाल (नाबाद 115 रन) और समर्थ सिंह (43 रन) ने पहले विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी निभायी.

Ranji Trophy 2024: आर्यन जुयाल का नाबाद शतक, उत्तर प्रदेश ने हासिल की मजबूत बढ़त, जानें बाकी मैचों का भी हाल
आर्यन जुयाल इंग्लैंड के खिलाफ भारत ए टीम में हैं
अलाप्पुझा:

कप्तान आर्यन जुयाल के शतक की मदद से उत्तर प्रदेश ने रविवार को यहां रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2024) ग्रुप बी मैच के तीसरे दिन स्टंप तक केरल पर अपनी कुल बढ़त 278 रन की कर ली. केरल की टीम सुबह छह विकेट पर 220 रन से खेलते हुए स्कोर में महज 23 रन ही जोड़ सकी और 243 रन पर आउट हो गयी जिससे उत्तर प्रदेश को 59 रन की बढ़त मिली. तेज गेंदबाज अंकित राजपूत (64 रन देकर पांच विकेट) ने बचे हुए चार विकेट अपनी झोली में डालकर पांच विकेट हासिल किए. दूसरी पारी में उत्तर प्रदेश ने शानदार शुरुआत की जिसमें जुयाल (नाबाद 115 रन) और समर्थ सिंह (43 रन) ने पहले विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी निभायी.जलज सक्सेना ने समर्थ को आउट किया जिसके बाद जुयाल और प्रियम गर्ग (नाबाद 49 रन) ने नाबाद 120 रन की साझेदारी निभाकर टीम को बढ़त दिलायी. 

यह भी पढ़ें: 

IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टी20 टीम का ऐलान, रोहित और विराट की हुई वापसी

IND vs AFG T20I: ये 2 दिग्गज अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज से हुए बाहर

आंध्र अभी भी बंगाल से पीछे

विशाखापत्तनम: ग्रुप बी के एक अन्य मैच में रिकी भुई के नाबाद शतक से आंध्र प्रदेश ने बंगाल के 409 रन के जवाब में स्टंप तक पहली पारी में छह विकेट पर 339 रन बना लिए.आंध्र ने तीन विकेट पर 119 रन से आगे खेलना शुरू किया. भुई (नाबाद 107 रन) और कप्तान हनुमा विहारी (51 रन) ने चौथे विकेट के लिए 87 रन की भागीदारी निभायी. इसके बाद दो और भागीदारियां बनीं, पर आंध्र की टीम अब भी बंगाल से 70 रन से पिछड़ रही है. वहीं, पटना में मुंबई के पहली पारी में 251 रन के जवाब में बिहार ने दूसरी पारी में स्टंप तक छह विकेट गंवाकर 91 रन बनाये. पहली पारी में 100 रन पर सिमटने वाली बिहार की टीम मुंबई से 60 रन से पिछड़ रही है.

रियान पराग का बल्ला बोला

रायपुर में छत्तीसगढ़ ने स्टंप तक असम की दूसरी पारी में 171 रन पर पांच विकेट झटक लिए. रियान पराग 82 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. छत्तीसगढ़ ने पहली पारी में 327 रन बनाये और असम को पहली पारी में 159 रन पर समेट दिया. असम की टीम अब भी तीन रन से पिछड़ रही है.

पुडुचेरी दिल्ली पर बड़ी जीत के करीब

नई दिल्ली: मध्यम गति के गेंदबाज अबिन मैथ्यू (30 रन देकर चार विकेट) ने रविवार को ग्रुप डी मैच में दिल्ली का शीर्ष क्रम झकझोर दिया जिससे पुडुचेरी बड़ी जीत के करीब खड़ा है. पुडुचेरी ने पहली पारी में 244 रन और दिल्ली ने 148 रन बनाये. पहली पारी के आधार पर 96 रन से पिछड़ रही दिल्ली की दूसरी पारी की शुरूआत काफी चुनौतीपूर्ण रही, जिसमें मैथ्यू ने कप्तान यश धुल (23), लक्ष्य थरेजा (24) और हिम्मत सिंह (05) को आउट कर मेजबान टीम का स्कोर छह विकेट पर 84 रन कर दिया. पहली पारी में सात विकेट झटकने वाले गौरव यादव ने 39 रन देकर दो और सौरभ यादव ने 43 रन देकर दो विकेट हासिल किये.

दिल्ली के लिए ऋतिक शौकीन ने कुछ देर टिककर खेलते हुए 19 रन जोड़े, लेकिन टीम ने स्टंप तक 40 ओवर में आठ विकेट पर 126 रन बनाये. इससे उसकी बढ़त महज 30 रन की है. हर्ष त्यागी 13 और इशांत शर्मा एक रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. पुडुचेरी अंतिम दिन मजबूत स्थिति में होगी और दिल्ली की पारी जल्द समेटकर जीत हासिल करना चाहेगी. 

उत्तराखंड के सामने मुश्किल लक्ष्य

देहरादून: मध्य प्रदेश ने दूसरी पारी तीन विकेट पर 243 रन पर घोषित कर उत्तराखंड को जीत के लिए 376 रन का लक्ष्य दिया. दूसरी पारी में यश दूबे (59 रन), शुभम शर्मा (89 रन) और वेंकटेश अय्यर (नाबाद 53 रन) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं. इससे पहले सारांश जैन (100 रन) ने अय्यर (89 रन) के साथ मिलकर मध्य प्रदेश को पहली पारी में 323 रन बनाने में मदद की. उत्तराखंड ने छह विकेट पर 170 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन टीम 192 रन पर सिमट गयी. कुमार कार्तिकेय ने 59 रन देकर चार विकेट झटके. स्टंप तक उत्तराखंड ने एक विकेट गंवाकर सात रन बना लिये थे और टीम 368 रन से पिछड़ रही है.

ओडिशा के सामने अच्छा चैलेंज

वड़ोदरा: पहली पारी में 351 रन बनाने वाली बड़ौदा ने शाश्वत राव (102 रन) के शतक और विष्णु सोलंकी (79 रन) के अर्धशतक से दूसरी पारी चार विकेट पर 258 रन पर घोषित की और ओडिशा को जीत के लिए 329 रन का लक्ष्य दिया जिसने अनुराग सारंगी के 56 रन से स्टंप तक एक विकेट गंवाकर 103 रन बना लिये. कप्तान शांतनु मिश्रा 41 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि दूसरे छोर पर उनके साथ संदीप पटनायक (नाबाद 01) मौजूद हैं.

जम्मू-कश्मीर मैच ड्रॉ की ओर

जम्मू: हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर के बीच मैच ड्रा की ओर है क्योंकि तीसरे दिन केवल 3.3 ओवर का खेल हो पाया. हिमाचल प्रदेश ने तीसरे दिन एक विकेट पर 109 रन से खेलते हुए इस स्कोर में 11 रन जोड़े. जम्मू ने पहली पारी में 100 रन बनाये थे. स्टंप तक हिमाचल प्रदेश का स्कोर एक विकेट पर 120 रन था. प्रशांत चोपड़ा 48 और अंकित कलसी 40 रन बनाकर खेल रहे हैं.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: