Rachin Ravindra, New Zealand vs Sri Lanka, 3rd T20I: न्यूजीलैंड की टीम को जरुर श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा है, लेकिन रचिन रवींद्र ने जिस निर्भीकता के साथ बल्लेबाजी की है. उसे देख चेन्नई सुपर किंग्स की टीम काफी खुश हो रही होगी. विपक्षी टीम श्रीलंका की तरफ से मिले 219 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रवींद्र ने अपनी टीम को तेज तर्रार अंदाज में शुरूआती दिलाई. मगर वह जीत दिलाने में नाकामयाब रहे.
रवींद्र ने अपनी टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए कुल 39 गेंदों का सामना किया. इस बीच 176.92 की स्ट्राइक रेट से 69 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके और चार बेहतरीन छक्के देखने को मिले.
Brother Rachin finally found his form against Sri Lanka. 69 off 39 balls while opening the innings with 5 fours and 4 sixes at a strike rate of 176.92 pic.twitter.com/3m8GcBXzpW
— Heisenberg ☢ (@internetumpire) January 2, 2025
मैच के दौरान उन्होंने टिम रॉबिन्सन के साथ पहले विकेट के लिए 7.2 ओवरों में 81 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी भी की. इस विस्फोटक शुरुआत के बाद एक पल के लिए लग रहा था कि कीवी टीम यह मुकाबला अपने नाम कर लेगी, लेकिन एक बार जब विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू हुआ तो वो थमा ही नहीं.
नतीजा यह रहा कि टीम 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 211 रन तक ही पहुंच पाई. जिसकी वजह से उसे सात रनों से हार का सामना करना पड़ा.
इससे पहले श्रीलंकाई टीम नेल्सन में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाने में कामयाब हुई थी. टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुसल परेरा जबर्दस्त लय में नजर आए. टीम के लिए उन्होंने 46 गेंदों का सामना किया. इस बीच 219.57 की स्ट्राइक से 101 रन बनाने में कामयाब रहे.
आईपीएल 2025 में चेन्नई की तरफ से खेलेंगे रवींद्र
आईपीएल 2025 में रचिन रवींद्र चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से शिरकत करते हुए नजर आएंगे. इससे पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें आईपीएल 2024 के लिए भी अपने बेड़े में शामिल किया था. हालांकि, उन्हें आगामी सीजन के लिए रिटेन नहीं किया गया था, लेकिन फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में RTM का इस्तेमाल करते हुए 4 करोड़ की धनराशि में उन्हें दोबारा अपने साथ जोड़ा.
यह भी पढ़ें- Kusal Perera: तिलकरत्ने दिलशान को नहीं अब दुनिया कुसल परेरा को रखेगी याद, सबसे बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं