- भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की
- हरमनप्रीत कौर ने राष्ट्रपति को खिलाड़ियों की सिग्नेचर वाली जर्सी भेंट की और ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवाईं
- भारतीय टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की, जिन्होंने टीम को ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी
President Droupadi Murmu Meet Women's Indian Team: महिला विश्व कप 2025 का खिताब जीतने के बाद गुरुवार को भारतीय टीम ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. यह मुलाकात नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में हुई, जहां राष्ट्रपति ने टीम इंडिया को जीत की बधाई दी और कहा कि वे युवा पीढ़ी, खासकर लड़कियों के लिए आदर्श बन गई हैं. इस दौरान भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को खिलाड़ियों के सिग्नेचर की हुई जर्सी भेंट की. कप्तान ने विश्व कप ट्रॉफी हाथों में लेकर राष्ट्रपति के साथ तस्वीरें भी क्लिक करवाईं. इसके साथ ही पूरी टीम भी राष्ट्रपति के साथ फोटो सेशन में नजर आई.

Photo Credit: President of India
Members of the Indian Women Cricket team, winner of the ICC Women's Cricket World Cup 2025 called on President Droupadi Murmu at Rashtrapati Bhavan. The President congratulated the team and said that they have created history and have become role models for younger generation.… pic.twitter.com/lHBBXRcPh5
— President of India (@rashtrapatibhvn) November 6, 2025
उनके कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में उनके हवाले से कहा गया, "युवा पीढ़ी, खासकर लड़कियां, जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित होंगी." मुर्मू ने विश्वास व्यक्त किया कि टीम भविष्य में भी भारतीय क्रिकेट को शीर्ष पर बनाए रखेगी. उन्होंने खिलाड़ियों द्वारा अपने क्रिकेट करियर में झेली गई कठिनाइयों को भी स्वीकार किया. उन्होंने कहा, "कभी-कभी तो उनकी नींद भी उड़ जाती थी. लेकिन उन्होंने सभी चुनौतियों का सामना किया."
राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि न्यूजीलैंड पर जीत के बाद, लोगों को पूरा विश्वास था कि मैच में उतार-चढ़ाव के बावजूद, "हमारी बेटियां जीत हासिल करेंगी." उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि उनकी सफलता के पीछे उनकी कड़ी मेहनत, उत्कृष्ट खेल कौशल, दृढ़ संकल्प और उनके परिवारों व क्रिकेट प्रेमियों का प्यार और आशीर्वाद है.

राष्ट्रपति मुर्मू ने टीम के प्रत्येक सदस्य को बधाई दी. "देश और विदेश के कोने-कोने में लाखों भारतीय इस जीत का जश्न मना रहे हैं." राष्ट्रपति ने कहा कि टीम अपने स्वरूप में भारत को प्रतिबिंबित करती है. राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा, "वे विभिन्न क्षेत्रों, विभिन्न सामाजिक पृष्ठभूमियों, विभिन्न परिस्थितियों का प्रतिनिधित्व करते हैं. लेकिन वे एक टीम हैं - भारत. यह टीम भारत को उसके सर्वश्रेष्ठ रूप में दिखाती है."
उन्होंने कहा कि टीम ने सात बार की विश्व चैंपियन और उस समय अपराजित ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराकर सभी भारतीयों का अपनी क्षमता पर विश्वास मज़बूत किया. "एक कठिन मुकाबले में एक मज़बूत टीम के खिलाफ बड़े अंतर से फ़ाइनल मैच जीतना टीम इंडिया की उत्कृष्टता का एक यादगार उदाहरण है." राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि वह सभी की सराहना करती हैं - मुख्य कोच, गेंदबाजी कोच, क्षेत्ररक्षण कोच और सहयोगी स्टाफ.
टीम ने रविवार को नवी मुंबई में फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर अपनी पहली वैश्विक ट्रॉफी - 50 ओवर का विश्व कप - जीती.
इससे पहले रविवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 298 रन बनाए. टीम के लिए शेफाली वर्मा ने 78 गेंदों में 87 रन की पारी खेली, जबकि दीप्ति शर्मा ने 58 गेंदों में इतने ही रन बनाए. विपक्षी टीम की ओर से अयाबोंगा खाका ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए.
इसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम ने 45.3 ओवरों में लौरा वोल्वार्ड्ट ने 101 रन की शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकीं. टीम इंडिया की ओर से दीप्ति शर्मा ने 39 रन देकर सर्वाधिक 5 विकेट हासिल किए. शेफाली वर्मा को 2 विकेट हाथ लगे.
भारतीय महिला टीम ने पहली बार विश्व कप खिताब अपने नाम किया है. इससे पहले वनडे फॉर्मेट के विश्व कप में टीम इंडिया साल 2005 और 2017 के फाइनल में जगह बना चुकी थी, लेकिन खिताब अपने नाम नहीं कर सकी. साल 2017 में उसे इंग्लैंड के हाथों 9 रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं