
Pravin Amre Big Statement On Prithvi Shaw: हाल ही में आईपीएल 2025 के लिए जेद्दा में खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया पूरी हुई. यहां सभी टीमों में अपने चहेते खिलाड़ियों के लिए जबर्दस्त होड़ दिखी. मगर इस बार पृथ्वी शॉ को कोई खरीदार नहीं मिला. एक समय था जब उन्हें टीम इंडिया का भविष्य माना जाता था. मगर बेहद कम समय में मिली दौलत शोहरत को वह संभाल नहीं पाए और आज क्रिकेट के मैदान से पूरी तरह दूर हैं.
25 वर्षीय शॉ के मौजूदा हालात को देखते हुए लोग लगातार उनपर अपना विचार साझा कर रहे हैं. इसी कड़ी में डीसी की तरफ से शिरकत करते हुए उनके कोच रहे प्रवीण आमरे ने भी अपना बयान दिया है. उनका मानना है कि शायद पृथ्वी ग्लैमर और पैसे की चमक-धमक को संभाल नहीं पाए.
आमरे के मुताबिक उन्होंने करीब तीन साल पहले शॉ को विनोद कांबली का उदाहरण देते हुए समझाने की कोशिश की थी, लेकिन वह उसे समझने में नाकामयाब रहे. उन्होंने कहा, ''मैंने उसके सामने कांबली का उदाहरण रखा था, लेकिन आज के युवा क्रिकेटरों को कुछ बातें समझाना बेहद मुश्किल है.''
उन्होंने आगे कहा, ''23 साल की उम्र तक उन्होंने करीब 30-40 करोड़ रुपए कमा लिए होंगे. इतनी कम उम्र में इतने अधिक पैसे मिल जाने के बाद एक शख्स के लिए फोकस खोना आसान हो जाता है. यह बेहद जरुरी है कि अपने जीवन में एक युवा खिलाड़ी पैसे का सही इस्तेमाल करें, अच्छे दोस्त बनाएं और क्रिकेट को प्राथमिकता दे.''
डेब्यू टेस्ट मैच में ही शतक लगाकर रातों रात स्टार बन गए थे पृथ्वी
पृथ्वी शॉ ने साल 2018 में टेस्ट फॉर्मेट से टीम इंडिया में एंट्री ली थी. यहां वह अपने डेब्यू मैच में ही शतक जड़ने में कामयाब रहे. उसके बाद उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में चुना गया.
जहां सीरीज से पहले वह प्रैक्टिस मैच में चोटिल हो गए. उसके बाद से उनका करियर ऊंचा उठने के बजाय दिन ब दिन निचे ही गिरता रहा. मौजूदा समय में वह टीम इंडिया के साथ-साथ अपने घरेलू टीम मुंबई से भी बाहर चल रहे हैं.
यह भी पढ़ें- World Record: आयुष बडोनी की कप्तानी में दिल्ली ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, 11 खिलाड़ी और सभी ने की गेंदबाजी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं