विज्ञापन

World Record: आयुष बडोनी की कप्तानी में दिल्ली ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, 11 खिलाड़ी और सभी ने की गेंदबाजी

Delhi Create World Record With 11 Bowlers: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली के कप्तान आयुष बडोनी ने मणिपुर के खिलाफ गेंदबाजी के दौरान अपने 11 खिलाड़ियों का इस्तेमाल करते हुए एक अनोखा रिकॉर्ड बना दिया है.

World Record: आयुष बडोनी की कप्तानी में दिल्ली ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, 11 खिलाड़ी और सभी ने की गेंदबाजी
Ayush Badoni

Delhi Create World Record With 11 Bowlers: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के ग्रुप सी का एक मुकाबला बीते शुक्रवार (29 नवंबर 2024) को दिल्ली और मणिपुर के बीच मुंबई स्थित वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. जहां दिल्ली के कप्तान आयुष बडोनी ने गेंदबाजी के दौरान अपने 11 खिलाड़ियों का इस्तेमाल करते हुए एक खास रिकॉर्ड बना दिया है. दरअसल, इस मुकाबले से पूर्व पेशेवर टी20 क्रिकेट के इतिहास में किसी भी टीम ने 11 गेंदबाजों का इस्तेमाल नहीं किया था. मगर बीते कल दिल्ली के कप्तान ने अपने सभी गेंदबाजों का इस्तेमाल करते हुए यह खास उपलब्धि अपने नाम दर्ज कर ली है. 

दिल्ली से पहले इन दो टीमों ने एक मैच में किए थे 10 गेंदबाजों का इस्तेमाल 

दिल्ली बनाम मणिपुर मुकाबले से पूर्व पुरुषों के खेल में 32 अलग-अलग मौकों पर नौ गेंदबाजों का इस्तेमाल किया गया था. इसके अलावा महिला टी20 वर्ल्ड कप में चेक गणराज्य की टीम ने ऑस्ट्रिया के खिलाफ वहीं इटली ने माल्टा के खिलाफ क्रमशः 10-10 गेंदबाजों को आजमाया था. इन दोनों टीमों के अलावा 18 मौकों पर महिला टी20 में नौ गेंदबाजों का इस्तेमाल किया गया था.

मणिपुर के खिलाफ दिल्ली की तरफ से गेंदबाजी करने वाले सभी खिलाड़ी 

आयुष सिंह - 2 ओवर - 7 रन - 1 विकेट 
अखिल चौधरी - 2 ओवर - 10 रन - 0 विकेट 
हर्ष त्यागी - 3 ओवर - 11 रन - 2 विकेट
दिग्वेश राठी - 3 ओवर - 8 रन - 2 विकेट
मयंक रावत - 3 ओवर - 31 रन - 0 विकेट
आयुष बडोनी - 2 ओवर - 8 रन - 1 विकेट 
आर्यन राणा -  1 ओवर - 11 रन - 0 विकेट 
हिम्मत सिंह - 1 ओवर - 10 रन - 0 विकेट 
प्रियांश आर्य -  1 ओवर - 2 रन - 1 विकेट 
यश धुल -  1 ओवर - 5 रन - 0 विकेट 
अनुज रावत- 1 ओवर - 11 रन - 0 विकेट 

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तीन बार हो चुका है नौ गेंदबाजों का इस्तेमाल

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एक मैच में अबतक तीन बार सर्वाधिक नौ गेंदबाजों का इस्तेमाल किया गया है. 2013-14 में बंगाल ने त्रिपुरा के खिलाफ, 2013-14 में ही केरल ने गोवा के खिलाफ और 2021-22 में मेघालय ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ क्रमशः नौ-नौ गेंदबाजों का इस्तेमाल किया था. 

यह भी पढ़ें- Kane Williamson: न्यूजीलैंड क्रिकेट के इतिहास में अमर हो गए केन विलियमसन, यह कारनामा करने वाले बने पहले बल्लेबाज


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: