
IPL 2021 PBKS vs SRH Score: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 14वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को 9 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की. पंजाब ने पहले खेलते हुए 120 रन बनाए थे, हैदराबाद ने एक विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. हैदराबाद की ओर से बेयरस्टो ने शानदार 56 गेंद पर 63 रन की पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में सफल रहे. बेेयरस्टो ने 63 रन की नाबाद पारी खेली. हैदराबाद की ओर से वॉर्नर ने 37 रन बनाए. केन विलियमसन 19 गेंद पर 16 रन बनाकर नाबाद रहे. पंजाब की ओर से एक मात्र विकेट फेबियन एलन ने लिया. एलन ने वॉर्नर को कैच आउट करके पवेलियन की राह दिखाई. इससे पहले पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. स्कोरकार्ड
PBKS vs SRH: गेंदबाज की गलती पर भड़क उठे केएल राहुल, बीच मैच में लगा दी फटकार..देेखें Video
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की बल्लेबाजी खराब रही और पूरी टीम 120 रन पर आउट हो गई. 'टारगेट का पीछा करने उतरी हैदराबाद के ओपनर वॉर्नर और बेयरस्टो ने कमाल की शुरूआत की है और टीम के स्कोर को 9 ओवर में 65 रन तक पहुंचा दिया है. 73 रन के स्कोर पर वॉर्नर का विकेट गिरा. वॉर्नर को फेवियन ने आउट कर पंजाब को पहली सफलता दिलाई. विलियमसन और बेयरस्टो ने मिलकर हैदराबाद को इस सीजन में शानदर जीत दिला दी,
इससे पहले हैदराबाद के गेंदबाजों ने कहर बरपाया और पंजाब किंग्स को केवल 120 रन पर ऑलआउट कर दिया. पंजाब किंग्स की ओर से सबसे ज्यादा रन शाहरूख खान और मयंक अग्रवाल ने बनाए. दोनों ने 22 रन की पारी खेली. हैदराबाद की ओर से खलील अहमद ने 3, अभिषेक शर्मा ने 2 विकेट चटकाए. इसके अलावा भुवी, सिद्धार्थ कौल और राशिद खान ने 1-1 विकेट लिए.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब को पहला झटका केएल राहुल के रूप मेें लगा. राहुुल को भुवी ने आउट कर पवेलियन की राह दिखाई. पंजाब के कप्तान केएल राहुल केवल 4 रन ही बना सके. वहीं, मयंक अग्रवाल और पूरन का विकेट 39 रन के स्कोर पर गिरा, मयंक ने 22 रन की पारी खेली तो वहीं निकोलस पूरन दुर्भाग्यपूर्ण रन आउट होकर पवेलियन पहुंचे. पूरन बिना रन बनाए आउट हुए.
राशिद खान ने क्रिस गेल को आउट कर पंजाब को तगड़ा झटका दिया. गेल केवल 15 रन ही बना सके, गेल के रूप में पंजाब को चौथा झटका लगा था. गेल के बाद निकोलस पूरन कोई खास कमाल नहीं कर पाए और 13 रन बनाकर अभिषेक शर्मा का शिकार बने. हुड्डा के रूप में पंजाब को 5वां झटका लगा था. 63 रन के स्कोेर पर आते-आते पंजाब की आधी टीम पवेलियन में थीी. हालांकि बाद में शाहरूख खान ने 17 गेंद पर 22 रन बनाकर टीम के स्कोर को 100 रनों के पार ले जाने में अहम भूमिका निभाई. पंजाब की ओर से कोई भी बल्लेबाज हैदराबाद के गेंदबाजों का डटकर सामना नहीं कर पाया और पूरी टीम 19.4 ओवर में 120 रन बनाकर आउट हो गई.
Aapesi odipoyinavadu unnadu kani, prayatnisthu odipoyinavadu ledu #PBKSvSRH #OrangeOrNothing #OrangeArmy #IPL2021 pic.twitter.com/9L4Cu8kogw
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 21, 2021
देखें आजके मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), केन विलियमसन, विराट सिंह, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, केदार जाधव, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, सिद्दार्थ कौल भी अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं.
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (w / c), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, मोइसेस हेनरिक्स, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, शाहरुख खान, फैबियन एलन, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
.@JadhavKedar is all set to make his debut in the #SRH colours
— IndianPremierLeague (@IPL) April 21, 2021
Follow the game here - https://t.co/PsUV2KPwvf #VIVOIPL pic.twitter.com/VxBi6fa56Y
Good afternoon, #SaddeFans
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 21, 2021
karlo chetti as we are just 30 minutes away from the all-important toss #SaddaPunjab #PunjabKings #IPL2021 #PBKSvSRH
It's a double-header day at the #VIVOIPL wherein @klrahul11 led #PBKS will take on @davidwarner31's #SRH.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 21, 2021
Who's your pick for the game?#PBKSvSRH pic.twitter.com/A4l5cBL9Rt
IPL 2021: मुंबई को मिली हार में जसप्रीत बुमराह के नाम दर्ज हुआ IPL का शर्मनाक और अनचाहा रिकॉर्ड
टीमें इस प्रकार हैं :
सनराइजर्स हैदराबाद संभावित XI : डेविड वार्नर (C), जॉनी बेयरस्टो (WK), मनीष पांडे, केन विलियमसन / जेसन होल्डर, विजय शंकर, अब्दुल समद, केदार जाधव / अभिषेक शर्मा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, शाहबाज़ नदीम, खलील अहमद
पंजाब किंग्स संभावित XI: मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (C & WK), क्रिस गेल, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, शाहरुख खान, फैबियन एलन, झे रिचर्डसन, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं