PAK vs ENG 1st Test: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच रावलपिंडी में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया गया है. ऐसा पहली बार हुआ है जब दोनों टीम के ओपनरों ने टेस्ट मैच में अपनी-अपनी टीम की ओर से पहली पारी में खेलते हुए शतक जमाने का कमाल किया हो. (Ben Duckett, Zak Crawley, Abdullah Shafique, Imam-ul-Haq) बता दें कि अब पाकिस्तान के ओपनर इमाम और अब्दुल्ला शफीक ने भी शतक ठोक दिया है. इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान ओपनर जैक क्राउली और बेन डकेत ने भी शतक लगाने का कमाल कर दिखाया था. यही नहीं ऐसा पहली बार हुआ जब टेस्ट मैच के पहले दिन किसी टीम ने 500 का स्कोर खड़ा किया तो वहीं 4 ओपनर एक ही टेस्ट में शतक लगाने में सफल रहे हों.
No Test match saw all four opening batters score centuries before today. No Test match saw two double century opening partnerships before today. More records broken in Rawalpindi #PAKvENG
— Farid Khan (@_FaridKhan) December 3, 2022
This is the first instance of all four opening batters in a test match getting a hundred. A lot of people don't like this pitch, but I suspect Zak Crawley, Ben Duckett, Abdullah Shafique & Imam-ul-Haq don't mind it as much. Well batted chaps #PAKvENG pic.twitter.com/Bhianf6DO2
— Aatif Nawaz (@AatifNawaz) December 3, 2022
Comfortable hundreds for both Pakistan openers #WTC23 | #PAKvENG | https://t.co/PRCGXi3dZS pic.twitter.com/e91E4PPFWd
— ICC (@ICC) December 3, 2022
बता दें इमाम और अब्दुल्ला शफीक का टेस्ट में तीसरा शतक है. इंजमाम उल हक के भतीजे ने अपने टेस्ट करियर के तीनों शतक इसी मैदान पर ठोके हैं. इंग्लैंड की बात करें तो पहली पारी में 657 रन बनाए थे. एक तरफ जहां रावलपिंडी के पिच पर रनों की बाढ़ आ रही है तो वहीं पिच को लेकर भी पाकिस्तान की खूब आलोचना हो रही है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ट्वीट कर इस पिच को बेहद ही खराब बताया है.
इसके अलावा शाहिद अफरीदी ने भी पाकिस्तानी बोर्ड पर निशाना साधा है. अफरीदी ने कहा कि, पिंडी की पिच पर गेंदबाजों को खूब मदद मिलती थी. लेकिन पिच से छेड़छाड़ कर पाकिस्तानी मैनेजमेंट ने अपनी ही पैर पर कुल्हाड़ी मार दिया है. बता दें कि इंग्लैंड की पारी के दौरान बेन डकेत, जैक क्राउली के अलावा ओली पोप और हैरी ब्रूक ने भी शतक जमाने का कमाल किया था.
ये भी पढ़े-
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबरों के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports Hindi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं