Ind vs Ban Odi: रविवार से शुरू हो रहे भारतीय टीम (Team India) के बांग्लादेश (Bangladesh) दौरे का पहला मुकाबला "शेर ए बांगला नेशनल स्टेडियम" (Sher-E-Bangla National Cricket) में खेला जाएगा. बांग्लादेश दौरे पर बतौर कप्तान रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे. टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला वनडे मुकाबला 4 दिसंबर को खेलेगी. भारतीय समयनुसार टॉस सुबह 11 बजे होगा और 11 :30 से मुकाबला शुरू होगा.
टी20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया था जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) विराट कोहली (Virat Kohli) और के एल राहुल (Kl Rahul) का नाम शामिल था जो की बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से वापसी कर रहे हैं. वहीं सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को इस सीरीज से आराम दिया गया है. भारतीय टीम ने शेर ए बंगाल स्टेडियम में अब तक 19 आंतराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं, भारतीय टीम को यहाँ बांग्लादेश के खिलाफ 3 बार हार का सामना करना पड़ा है जबकि भारतीय टीम ने यहाँ बांग्लादेश को 8 बार शिकस्त दी है. बांग्लादेश के साथ साथ भारतीय टीम ने इस मैदान पर पाकिस्तान और श्रीलंका को दो बार तो वहीं अफगानिस्तान की टीम को एक बार मात दे चुकी है.दूसरी तरफ भारत ने इस मैदान पर 1 मैच पाकिस्तान, 2 श्रीलंका और 3 मैच बांग्लादेश के हाथों हारे हैं. कुल 6 मैच भारत ने इस स्टेडियम पर हारे हैं और 13 मुकाबसे में जीत हासिल की है.
भारत बनाम बांग्लादेश पहला वनडे: 4 दिसंबर
भारत बनाम बांग्लादेश दूसरा वनडे: 7 दिसंबर
भारत बनाम बांग्लादेश तीसरा वनडे: 10 दिसंबर
ये भी पढ़े
* न्यूजीलैंड से स्वदेश नहीं लौटेंगे Shikhar Dhawan समेत ये सात भारतीय खिलाड़ी, जानिए क्या है प्लान
* Video: ऋषभ पंत ने हर्षा भोगले को दिया ऐसा जवाब तो भड़क उठे फैंस, युवा क्रिकेटर को ‘घमंडी' बताया
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबरों के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports Hindi
भारत बनाम बांग्लादेश वनडे स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल
बांग्लादेश वनडे स्क्वॉड: नजमुल हुसैन शांति, तमीम इक़बाल (कप्तान) यासिर अली, आसिफ हुसैन, महामुद्दुलाह रियाद, मेहदी हसन, शाकिब अल हसन, अनामुल हक़ (विकेट कीपर), लिटन दास (विकेट कीपर), मुशफिकुर रहीम (विकेट कीपर), नुरुल हसन (विकेट कीपर), इबादत हुसैन, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, नासम अहमद, तस्कीन अहमद
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं