विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2021

T20 WC: बाबर आजम का एक और धमाल, बतौर कप्तान तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड, सबसे तेज किया यह कारनामा

AFG cs PAK T20 World Cip: अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में बाबर आजम (Babar Azam) ने कप्तान के तौर पर एक बड़ा कारनामा कर दिया है

T20 WC: बाबर आजम का एक और धमाल, बतौर कप्तान तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड, सबसे तेज किया यह कारनामा
बाबर आजम ने कप्तान के तौर पर बनाया रिकॉर्ड

AFG cs PAK T20 World Cip: अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में बाबर आजम (Babar Azam) ने कप्तान के तौर पर एक बड़ा कारनामा कर दिया है. बाबर टी 20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 1000 रन पूरा करने वाले कप्तान बन गए हैं. ऐसा कर उन्होंने एक बार फिर विराट कोहली (Virat Kohli) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. कोहली ने बतौर कप्तान 1000 टी-20 इंटरनेशनल रन 30 पारियों में पूरे किए थे. बाबर ने यह कमाल सिर्फ 26वें पारी में कर दिखाया है. इसके अलावा फाफ डु प्लेसिस ने बतौर कप्तान 1000 टी-20 इंटरनेशनल रन 31 पारियों में बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया के फिंच ने बतौर कप्तान 1000 टी-20 इंटर  केन विलियमसन ने यह कमाल बतौर कप्तान 36वें पारी में किया था.

T20 WC: अजब-गजब ! ड्वेन ब्रावो की 1 गेंद पर बने 10 रन, हर कोई हैरान- Video

ऐसा करने वाले 9वें कप्तान
टी-20 इंटरनेशनल में 10000 रन पूरा करने वाले बाबर दुनिया के 9वें कप्तान बन गए हैं. वहीं. बाबर कप्तान के तौर पर टी-20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. 

बतौर बल्लेबाज सबसे तेज डेविड मलान 

वैसे, टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 1000 टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के डेविड मलान के नाम हैं. मलान ने 24 पारियों में 1000 T20I रन पूरे किए थे. वहीं. बाबर ने 26 पारियों में यह कमाल किया. कोहली ने 27 पारियो में 1000 रन पूरे किए थे. फिच ने 29 पारियों में 1000 टी-20 इंटरनेशनल रन पूरे किए थे. इसके अलावा केएल राहुल के नाम 29 पारियों में 1000 टी-20 इंटरनेशनल रन पूरा करने का रिकॉर्ड है.  

T20 WC: आंद्रे रसेल हुए गजब तरीके से रन आउट, ICC चौंका, कहा- 'यह हमने अभी क्या देखा..देखें Video

वहीं मैच की बात करें तो अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 6 विकेट पर 147 रन बनाए, जिसमें कप्तान मोहम्मद नबी ने 32 गेंद पर 35 रन बनाए तो वहीं गुलबदीन ने 25 गेंद पर 35 रन की नबाद पारी खेली, दोनों की पारी के दम पर ही अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर्स में 147 रन बना सकी.

VIDEO:  ​ज़िद पर अड़े रहे तो फिर नहीं जीत पाएंगे आईसीसी ट्रॉफ़ी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com