BAN VS WI: वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 3 रन से हराकर सुपर 12 राउंड में पहली जीत हासिल की और सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीद को बनाए रखा है, वहीं, दूसरी ओर लगातार 3 हार के बाद बांग्लादेश का सेमीफाइनल में पहुंचने की रेस खत्म हो गई है. बांग्लादेश के खिलाफ जीत का हीरो निकोलस पूरन रहे जिन्होंने तेजी से 40 रन बनाए जिसके कारण वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 142 रन पर पहुंच पाई थी. इस मैच में एक कमाल की घटना घटी जिसको लेकर आईसीसी ने भी बात की है. आईसीसी ने उसका वीडियो भी शेयर किया है. दरअसल वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) की गेंदबाजी पर कुछ ऐसा हुआ जिसकी चर्चा खूब हो रही है. मतलब ब्रावो की एक गेंद पर 10 रन बने.
T20 WC: आंद्रे रसेल हुए गजब तरीके से रन आउट, ICC चौंका, कहा- 'यह हमने अभी क्या देखा..देखें Video
हुआ ये कि बांग्लादेश की पारी के 12वें ओवर में ब्रावो गेंदबाजी करने गए. 12वें ओवर की पहली गेंद जो उन्होंने वाइड फेंकी उसे विकेटकीपर नहीं पकड़ गाया औऱ गेंद चौके के लिए चली गई, जिसके कारण बिना गेंद काउंट हुए 5 रन बन गए थे. इसके अगली गेंद पर लिटन दास ने पुल शॉट लगाते हुए चौका जड़ दिया. यानि 1 वैध गेंद पर 9 रन बनाए. इसके बाद फिर ब्रावो ने वाइड गेंद फेंकी, जिसके कारण 1 गेंद पर उन्होंने 10 रन दे दिए. आईसीसी ने इस वीडियो को शेयर किया औऱ कैप्शन में लिखा, 1 वैध गेंद और 10 रन ओवर से'. वैसे बांग्लादेश ने इस पूरे ओवर से कुल 15 रन बटोरे थे.
ऐसा रहा मैच, पूरन मैन ऑफ द मैच
लगातार तीसरी बार पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई कैरेबियाई टीम ने सुपर 12 चरण के करो या मरो के मैच में सात विकेट पर 142 रन बनाये. उसके नामी गिरामी बल्लेबाजों ने हालांकि एक बार फिर निराश किया. निकोलस पूरन ने ही आखिरी ओवरों में अकेले किला लड़ाते हुए 22 गेंद में 40 रन बनाये. उन्होंने चार छक्के और एक चौका जड़कर वेस्टइंडीज को शर्मनाक स्कोर पर सिमटने से बचाया. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करते हुए रोस्टन चेस ने 39 रन बनाये.
T20 World Cup 2021 Points Table: बांग्लादेश को मिली हार, सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर, पूरी डिटेल्स
जवाब में बांग्लादेश 20 ओवर में पांच विकेट पर 139 रन ही बना सकी, वेस्टइंडीज के सभी गेंदबाजों ने एक एक विकेट लिया. 3 मैचों में एक भी अंक नहीं बना सकी बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है जबकि वेस्टइंडीज अगर बाकी मैच जीत लेती है और दूसरे मैचों में नतीजे अनुकूल आते हैं तो सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. (भाषा के इनपुट के साथ)
VIDEO: ज़िद पर अड़े रहे तो फिर नहीं जीत पाएंगे आईसीसी ट्रॉफ़ी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं