
कप्तान विराट कोहली ने कहा कि मेरे और कोच अनिल कुंबले के बीच कोई विवाद नहीं है...
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भारत-पाकिस्तान के बीच सुपरहिट मुकाबले से पहले दोनों खेमों में तनाव
कप्तान विराट कोहली ने कहा - कोच अनिल कुंबले से कोई विवाद नहीं है
विराट को इस समय टीम कॉम्बिनेशन की टेंशन जरूर सता रही होगी
युवराज सिंह की फिटनेस पर संदेह
मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक युवराज सिंह पूरी तरह स्वस्थ नहीं हैं. दोनों अभ्यास मैचों में भी युवराज नहीं खेल पाए थे. ऐसे में उन्हें जगह दी जाए या नहीं, इसके लेकर संशय जारी है. अगर युवराज सिंह पूरी तरह से फिट नहीं होते तो उन्हें टीम में स्थान देना मुश्किल होगा.
हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक की टेंशन
हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक के अच्छे प्रदर्शन ने एकादश में स्थान बनाने की दावेदारी पेश कर दी है. अब फैसला विराट को करना है कि वह किसे प्लेइंग इलेवन में लेते है और किसे नहीं.
अंतिम प्रैक्टिस मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 240 रन से हराया था. टीम इंडिया की ओर से जहां दिनेश कार्तिक ने सधी हुई पारी खेली, वहीं हार्दिक पांड्या ने तूफानी रुख अपनाया था. पांड्या ने 54 गेंदों में 80 रन (6 चौके, 4 छक्के) ठोक दिए. दिनेश कार्तिक 94 रन (77 गेंद, 8 चौके, 1 छक्का) बनाकर रिटायर्ड आउट हुए.
हालांकि कोहली अभ्यास मैच के बाद कार्तिक को एकादश में स्थान देने का संकेत दे चुके हैं. हरफनमौला हार्दिक के प्लेंइंग इलेवन में आने की स्थिति में गेंदबाजी मजबूत होगी. गेंदबाजों में उमेश, भुवनेश्वर, बुमराह और शमी का प्रदर्शन अच्छा रहा है. हार्दिक कई बार ब्रेकथ्रू भी दिलाते रहे हैं. बल्ले से कमाल भी दिखाते हैं. कुलमिलाकर हार्दिक बल्ले और गेंद दोनों से प्रदर्शन कर सकते हैं. ऐसे में उनकी दावेदारी भी किसी भी एंगल से कमजोर नहीं लग रही. हालांकि असली तस्वीर तो कल ही स्पष्ट होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं