PSL: पाकिस्‍तान के स्पिनर मो. नवाज ने आखिरी ओवर में लिए तीन विकेट, क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स को दिलाई जीत

PSL: पाकिस्‍तान के स्पिनर मो. नवाज ने आखिरी ओवर में लिए तीन विकेट, क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स को दिलाई जीत

मैच में अहमद शहजाद ने 71 रनों की आतिशी पारी खेली (फाइल फोटो)

शारजाह:

स्पिनर मोहम्‍मद नवाज ने आखिरी ओवर में तीन विकेट लेकर पाकिस्‍तान सुपर लीग (PSL) में क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स को पेशावर जाल्‍मी के खिलाफ एक रन की करिश्‍माई जीत दिला दी. इस जीत के साथ क्‍वेटा ने प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बना ली है. मैच में क्‍वेटा ग्‍लेडियर्स की टीम ने 20 ओवर्स में सात विकेट पर 200 रन बनाए. जवाब में खेलते हुए 19 ओवर खत्‍म होने के बाद पेशावर की टीम का स्‍कोर 6 विकेट पर 194 रन था. आखिरी ओवर में टीम को जीत के लिए महज 7 रन चाहिए थे और चार विकेट शेष थे. मैच में पेशावर की जीत औपचारिकता ही लग रही थी लेकिन नवाज ने आाखिरी ओवर में क्रिस जॉर्डन, वहाब रियाज और हसन अली को आउट कर अपनी टीम को यादगार जीत दिला दी.

पेशावर टीम के आमंत्रण पर पहले बैटिंग करते हुए क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स ने 200 रन बनाए. अहमद शहजाद ने 38 गेंदों पर सात चौकों और चार छक्‍कों की मदद से 71 रन बनाए. केविन पीटरसन ने भी 40 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्‍होंने 22 गेंदों का सामना कर दो चौके और तीन छक्‍के लगाए. पेशावर टीम के लिए वहाब रियाज सबसे सफल बॉलर रहे जिन्‍होंने चार ओवर में 40 रन देकर तीन विकेट लिए. जवाब में खेलते हुए पेशावर के पहले दो विकेट तो जल्‍दी गिर गए लेकिन डी मालन ने 56 और मोहम्‍मद हफीज ने 77 रन बनाकर टीम की स्थिति सुधार दी. हफीज ने अपनी पारी में 47 गेंदों का सामना कर पांच चौके और छह छक्‍के लगाए जबकि मालन की पारी में आठ चौके व एक छक्‍का शामिल रहा. शाहिद अफरीदी ने भी 13 गेंदों पर एक चौके और चार छक्‍कों की मदद से 34 रन बनाए, लेकिन 19वें ओवर में उनके आउट होते ही मैच रोमांचक हो गया. आखिरी ओवर में पेशावर को जीत के लिए सात रन चाहिए थे लेकिन तीन विकेट गिरने के कारण टीम 199 रन तक ही पहुंच पाई.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com